कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का किया औचक निरीक्षण।
1 min read
कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का किया औचक निरीक्षण।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज: विकासखंड शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज राज्य की कायाकल्प टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अधिकांश व्यवस्थाओं पर टीम ने संतोष जताया। हालांकि कुछ कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्राति शीघ्र सही किये जाने का भी आदेश किया। शंकरगढ़ सीएससी का कायाकल्प योजना के तहत सर्वेक्षण किया गया कायाकल्प योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है। योजना के तहत अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कृत किया जाता है। इसी को लेकर डॉ. के. के. धवन, और डॉ. वंदिता बस, के नेतृत्व में टीम आज शंकरगढ़ सीएससी पहुंची । टीम में डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक मिश्रा बीपीएम, सुनील यादव, संजय प्रजापति, मौके पर शंकरगढ़ सीएससी अधीक्षक डॉ.अभिषेक सिंह डॉ.संजय सिंह डॉ.पुनीत कुमार मौजूद रहे। टीम ने सबसे पहले अस्पताल में केंद्र की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही कितने मरीज योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से संबंधी सूचना जुटाई और दस्तावेज भी देखे। साथ ही ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण किया।