October 2, 2025 03:54:43

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी,दर्जनों घायल।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी,दर्जनों घायल।

महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट

महराजगंज: सदर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एन एच 730पर गौनरिया बाबू के पास सोनौली डिपो की रोडवेज बस के अनियंत्रित हो अचानक पलट जाने से दर्जनों यात्री घायल हो गये।रोडवेज बस गोरखपुर से महराजगंज बाया निचलौल होकर ठूठीबारी जा रही थी और अधिकतर यात्री निचलौल व ठूठीबारी क्षेत्र के ही बैठे थे।


जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग11.20बजे गोरखुपर से महराजगंज जा रही रोडवेज की यह बस सड़क पर स्थित बड़े पुल के पहले बनी पुलिया से टकरा कर पलट गई। बस पलटने के बाद शिकारपुर फीटर के विद्युत खम्भे से भी टकरा गई जिस पर लगा पॉवर सप्लाई लाइन का तार बस के सम्पर्क मे आ गया। चारो तरफ अफरा- तफरी और चीख पुकार मच गई।

ग्रामीण जैसे ही यात्रियों को निकालने पहुंचे तो बिजली के झटके महसूस हुए और ग्रामीणों द्वारा पॉवर हाउस को फोन कर बिजली सप्लाई कटवाया गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ,सीओ सदर अजय सिंह चौहान , सदर कोतवाल रवि राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया। सभी यात्री बस में बुरी तरह फस गये थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है।घटना के बाद तुरंत पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने काफी तत्परता दिखाई जिससे घायलों को फौरन अस्पताल पहुचाया जा सका । प्रशासन के लोगों ने यात्रियों के सामानों को सुरक्षित ठिकाने पर रखवाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।घटना के बाद बस चालक व परिचालक मौके से लापता हो गए । गंभीर रूप से घायल लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है और आंशिक रूप से घायल अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।अस्पताल पर डीएम सत्येद्र कुमार, एसपी डा कौस्तुभ पहुंचे और घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें