राष्ट्रगान के समय कैसे लगी हुई थी फिल्मी अंदाज में शिक्षक पत्रकार के पूछने पर अध्यापिका ने किया पत्रकार के साथ अभद्र का व्यवहार।
1 min read
राष्ट्रगान के समय कैसे लगी हुई थी फिल्मी अंदाज में शिक्षक पत्रकार के पूछने पर अध्यापिका ने किया पत्रकार के साथ अभद्र का व्यवहार।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर-प्रयागराज।कीर्ति लता प्रधानाध्यापिका सीमा यादव सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय पूरे किन्नर विकासखंड जसरा तहसील बारा राजेंद्र मिश्रा , एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र से बारा, तहसील से संवाददाता हैं जो आज सुबह 9:30 पूरे किन्नर विकासखंड जसरा तहसील बारा जनपद प्रयागराज गांव के पास से गुजर रहे थे रास्ते में ही प्राथमिक विद्यालय पूरे किन्नर पड़ता है प्रार्थना का समय था राष्ट्रगान चल रहा था दोनों अध्यापिकाएं अपने अपने मोबाइल में व्यस्त थी राष्ट्रगान के बाद जब सहायक अध्यापिका सीमा यादव से जब पत्रकार राजेंद्र मिश्रा ने पूछा की मैडम राष्ट्रगान के समय भी फोन जरूरी है इतना सुनते ही सहायक अध्यापिका भड़क गई दूसरी प्रधानाध्यापिका कीर्ति लता जोकि प्राथमिक विद्यालय पूरे किन्नर की प्रधानाध्यापिका हैं पास में आकर पत्रकार राजेंद्र प्रसाद मिश्रा से अभद्रता करने लगी , मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगी पत्रकार की मोटरसाइकिल से चाबी निकाल लिया और पत्रकार को धक्का देने के बाद अपने ऑफिस में घुस गई अपशब्दों का प्रयोग लगातार जारी रहा इनको लेकर आने वाले वाहन का ड्राइवर जोकि थोड़ी दूर पर अपनी गाड़ी खड़ी किया था आया और अभद्रता करने लगा अपने आपको पत्रकार बता रहा था वह भी पत्रकार से अभद्रता करने लगा काफी देर के बाद अध्यापिका ने ड्राइवर से चाबी भिजवाया पत्रकार को धक्का भी दिया और लगातार अपशब्दों का प्रयोग करती रही एबीएसए जसरा से संपर्क करने की कोशिश की गई उनका फोन घर में छूटा होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। समाचार लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई
अगर बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरु ही अभद्र हो जाएंगे तो आने वाले समय में देश का भविष्य क्या हो सकता है यह भविष्य के गर्त में है अगर समय रहते ऐसे अभद्र शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होगी तो आने वाले समय में समाज का आईना क्या हो सकता है