बालोतरा में प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में भी उठा स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण का मुद्दा
बालोतरा में प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में भी उठा स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण का मुद्दा
स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में कौन बना हुआ बाधक ?
लोकप्रिय पचपदरा विधायक मदन प्रजापत इस मामले को संज्ञान में लेकर करेंगे हस्तक्षेप ?
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा(बाड़मेर) बालोतरा नगरपरिषद के क्रियाकलापों से परेशान जेरला रोड महावीर नगर के वाशिंदों ने प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में भी उठाया स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का मुद्दा, जेरला रोड़ मार्ग पर गत वर्ष राजस्थान परिवहन निगम की बस के पलटी खा जाने से कई यात्री भी चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद बालोतरा नगरपरिषद इस मार्ग की कभी सुध नहीं ले रहा,उबड़ खाबड़ गड्ढों में तब्दील जेरला रोड़ पर संभावित बड़े हादसे की पुनरावृत्ति का कर रहा इंतजार, बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील जेरला रोड़ पर स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराने में कौन अड़चनें पैदा कर रहा है यह किसी से भी छुपा नहीं है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी इस स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य में बाधक बने कथित पार्षद के बारे में संपूर्ण जानकारी होने के बावजूद यह सड़क निर्माण कार्य मात्र अपनी स्वार्थपूर्ति की खातिर कथित पार्षद द्वारा अड़चनें पैदा कर रुकवाया जा रहा है । संबंधित में ठेकेदार भी पार्षद की सहमति के बगैर कार्य शुरू नहीं कर रहा जिला स्तरीय जनसुनवाई में भी बालोतरा उपखंड अधिकारी ने इस सड़क मार्ग का तुरंत निर्माण करने का दिया आदेश इसके बावजूद नगरपरिषद अधिकारीयों ने आज तक कार्य शुरू नहीं करवाया गया उपखंड अधिकारी के आदेशों पर पार्षद भारी बना हुआ है। नगरपरिषद अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी के आदेशों की आज तक पालना नहीं की इस मामले की जांच करने पर यही परिणाम सामने आएगा कि अधिकारी उपखंड अधिकारी के आदेशों की पार्षद के दबाव में खुलेआम अव्हेलना कर रहे हैं जेरला रोड़ सड़क मार्ग पर वर्षों से हो रहे पानी के भराव से छुटकारा पाने के लिए जेरला रोड़ के वाशिंदों ने नगरपरिषद में वर्षों से गुहार लगाने का क्रम जारी रहा बावजूद इसके नगरपरिषद अधिकारीयों ने इस अतिव्यस्त जेरला रोड़ सड़क मार्ग की सुध लेना भी गवारा नहीं समझा आम रास्ते पर पानी का भराव होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों के साथ पैदल चलना भी राहगीरों के लिए मुश्किल बना हुआ था,इस मार्ग पर रोजाना यातायात व्यवस्था प्रभावित होने से परेशान व्यापारियों मजदूरों ने मिलकर चंदा कर स्वयं के खर्च पर इस रोड़ पर मुड़िया रोड का किया निर्माण जो आज इनके लिए ही सिरदर्द बन गया जेरला रोड़ सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नगरपरिषद बालोतरा ने क़रीब डेढ़ साल पूर्व नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी किया जा चुका इसके बावजूद नगरपरिषद अधिकारीयों ने पार्षद के दबाव के आगे औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा जेरला रोड़ का निर्माण नहीं करवाया यह सड़क मार्ग औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों व्यापारियों का आवागमन के लिए प्रमुख मार्ग भी माना जाता है। इस संबंध में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी अनभिज्ञ नहीं होंगे कि इस अतिमहत्वपूर्ण स्वीकृत सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने में उनकी ही पार्टी का कथित पार्षद मात्र अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए बाधक बना हुआ है कथित पार्षद पर सार्वजनिक तौर पर जेरला रोड़ बापू नगर के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप, विकास कार्यों में बाधक पार्षद की स्वार्थपूर्ति नहीं होने के कारण यह स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य रूका हुआ है । इस संबंध में आज प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई मे इस रोड के निर्माण कार्यों को लेकर जेरला रोड़ के वाशिंदों ने मुद्दा उठाया तो नगरपरिषद अधिकारियों ने सड़क का लेवल ऊपर होने की बात बताकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने में टालमटोल करने का प्रयास किया गया बैठक में जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर बापू नगर के व्यापारियों ने अपनी परिवेदना पेश की गई तो नगरपरिषद अधिकारियों ने रोड़ का लेवल ऊंचा होना ही स्वीकृत सड़क मार्ग के निर्माण में बाधक बताया गया जबकि जनसुनवाई में उपस्थित नगरपरिषद अधिकारी, पचपदरा विधायक महोदय, सभापति तक को यह तो व्यावाहरिक ज्ञान होना चाहिए कि बालोतरा शहर में नगरपरिषद ने इस तरह के ऊंचे नीचे ढलान चढ़ाई के कई उबड़ खाबड़ मार्गों पर सड़क निर्माण कार्य किया गया तो मात्र इस सड़क मार्ग के निर्माण में ही अड़चन पैदा क्यों की जा रही है, तकनीकी अधिकारी को चाहिए कि बालोतरा शहर ही क्यों कहीं भी इस तरह के ऊंचे नीचे ढलान चढ़ाई वाले मार्गों पर भी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है तो जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने में ही यह सभी अड़चनें पैदा क्यों और कौन पैदा कर रहा है,जेरला रोड़ के वाशिंदों और व्यापारियों को या तो सुनियोजित तरीके से परेशान करने का प्रयास ही किया जा रहा है? जेरला रोड सड़क निर्माण कार्य अटकाने का मामला अब धीरे धीरे शहर में तूल पकड़ता जा रहा है जिसका जवाब समय आने पर संबंधित नेताओं को देना होगा जनता इनसे जवाब जरूर मांगेगी, इनको समय आने पर इसका हिसाब तो देना ही होगा जनसुनवाई में मुंडिया रोड को सड़क निर्माण कार्य में अड़चन बताया तो व्यापारियों ने भी स्वयं के खर्च पर सड़क से मुड़िया हटाकर सड़क का लेवल सही कर देने की सहमति जताते हुए नगरपरिषद से रोड निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग कर डाली व्यापारियों ने कहा कि हम रविवार को जेसीबी लगाकर लेवल सही करवा देंगे उसके बाद नगरपरिषद शीघ्र हमारे रोड का निर्माण कार्य शुरू करे ताकि आम जनता को हो रही असुविधा और परेशानियों से राहत प्रदान की जा सके