जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम ने किया साइलेंट वर्कर का सम्मान

जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम ने किया साइलेंट वर्कर का सम्मान
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम ने रविवार को साइलेंट वर्कर का किया सम्मान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुरेश कुमार, पप्पाराम, जावताराम, नखताराम सहित मदनलाल को किया सम्मानित, जेसीआई सचिव श्वेता चोपड़ा ने जेसीआई ब्लॉसम के कार्यों के बारे में पुलिस इंचार्ज को दी विस्तार से जानकारी, जेसीआई अध्यक्ष पूजा सिंघवी ने बताया कि पुलिस इंचार्ज सुरेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बालोतरा शहर की सुरक्षा के लिए हम हमेशा अग्रसर रहेंगे कार्यक्रम के समापन पर पुलिस इंचार्ज ने जेसीआई का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि जेसीआई ने इस तरह का सम्मान कर हमारा हौसला बढ़ाने का कार्य किया, कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षा शिखा जिंदल, चांदनी सिंघवी, डिंपल बालड़, खुशबू चौपड़ा, प्रियंका चौपड़ा, प्रियंका सालेचा आदि मौजूद रहे।