दिव्यांग युवक ट्राई-साइकिल से घूम घूम बेच रहा गांजा।
1 min read
दिव्यांग युवक ट्राई-साइकिल से घूम घूम बेच रहा गांजा।
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर।प्रयागराज जनपद के घूरपुर में मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों को पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रह गया है।घूरपुर थाना क्षेत्र में नए-नए तरीकों से मादक पदार्थों की बिक्री चोरी-छिपे की जा रही है।जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। कुछ इसी तरह घूरपुर के जसरा में एक दिव्यांग व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर गांजा बेच रहा है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जसरा क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि जसरा में तो कई स्थानों पर गांजा खुलेआम बेचा जाता है लेकिन गौहनिया चौकी प्रभारी के द्वारा आज तक इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण जसरा कस्बे में संचालित इंटर कॉलेजों के छात्र भी गांजा पीने की लत में पड़कर नशे के आदी होते जा रहे हैं।गौहनिया चौकी प्रभारी को सब कुछ जानकारी है, फिर भी सिस्टम के तहत गांजा बेचने की छूट दी गई है। यही कारण है कि गौहनिया पुलिस चौकी महज 200 मीटर की दूरी पर एक दुकान में गांजा बिकता है। गौहनिया और घूरपुर बाजारों में कई स्थानों पर गांजा,स्मैक व स्प्रिट अवैध रूप से बेची जाती है। अवैध मादक पदार्थों को बेचने वालों के विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही न किये जाने से चौकी प्रभारी के प्रति लोगों में आक्रोश है। इस बारे में घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है,यदि इस प्रकार का कारोबार चल रहा है तो जाँच पड़ताल करने के बाद कार्यवाही अवश्य की जायेगी।