पत्रकार हित के लिए पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
1 min read
पत्रकार हित के लिए पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर।पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष पी सी पांडेय ने बुधवार को एम वी कान्वेंट स्कूल,गौहनिया में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि विधानसभा बारा में पत्रकारों को बैठने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।ज्ञापन में यह मांग की गई कि बारा मुख्यालय में कहीं भी सरकारी बंजर जमीन आवंटित कर उसमें एक भवन का निर्माण कराया जाए जिससे पत्रकारों को इधर-उधर ना घूमना पड़े। जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रांतीय अध्यक्ष को कहा कि इस विषय पर विचार कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से,कमलाकर सिंह,प्रदेश संरक्षक,ज्ञानेंद्र पाठक प्रदेश संगठन मंत्री,आलोक पाठक,नईम अहमद,मनोज बिन्द, भानू मिश्रा, गौरी शंकर बिन्द, अनिल बिन्द,नीरज केसरवानी आदि पत्रकार मौजूद रहे।