कालूड़ी सरहद में दो ट्रेलरों के बीच भीषण भिड़ंत में एक चालक हुआ गंभीर घायल

ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट
कालूड़ी सरहद में दो ट्रेलरों के बीच भीषण भिड़ंत में एक चालक हुआ गंभीर घायल
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा के निकटवर्ती कालूड़ी ग्राम की सरहद मे हुआ भीषण सड़क हादसा, मेगा हाईवे पर दो ट्रेलरों की आमने सामने हुई भिड़ंत मे एक ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे की सूचना पर समाजसेवी टीकमाराम लोल के साथ लोगों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से हिटेची से दोनों गाड़ियों के बीच फंसे ड्राइवरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
गंभीर घायल चालक को समाजसेवी रोल ने अपने निजी वाहन से पहुंचाया नहाटा अस्पताल जहां उपचार जारी है, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया मौका मुआयना, दोनों और से यातायात को पुलिस ने सुचारु रूप से शुरू करवा दिया है।