महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय सेगड़ी के लिए रावतोणी मेघवाल परिवार ने किया भूमिदान। राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय सेगड़ी के लिए रावतोणी मेघवाल परिवार ने किया भूमिदान।
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर
एमजीजीएच सेगड़ी विद्यालय में आज आम सभा का किया आयोजन आमसभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासीयों, एसएमसी सदस्यगण मौजूद रहे इस दौरान नेसा राम , शंकरा राम, फगलू राम , ताराराम , वेदा राम , हनुमान , पदमा राम , कूम्पाराम सहित सदस्य रावतोणी मेघवाल परिवार द्वारा विद्यालय हेतु एक बीघा भूमिदान किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण सिंह डीईओ इलेमेंटरी, सरपंच प्रतिनिधि उगमसिंह जी ,वीर सिंह जी, भूरसिंह जी, कमलसिंह रानीगांव, धीर सिंह जी, खीमाराम , गोपाल देवासी , सुरेश देवासी , पुखराज बोस , श्याम बोस , टिकमाराम , तुलसाराम, पूनमाराम, बेसराराम, पदमाराम, समरथाराम चेतनराम मेघवाल, बींजाराम तथा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री बाबू राम बोस, स्टाफ – तेजसिंह राव, घेवर सिंह ,गणपत सिंह, महेन्द्र सिंह राव उपस्थित रहे।
–