October 2, 2025 04:55:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पीडीडीयू नगर। खिलाड़ियों के लिए नगर में अब तक मिनी स्टेडियम ना होने से आक्रोशित खिलाड़ियों ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पीडीडीयू नगर। खिलाड़ियों के लिए नगर में अब तक मिनी स्टेडियम ना होने से आक्रोशित खिलाड़ियों ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली। खिलाड़ियों ने विधायक को पत्रक सौंपते हुए मिनी स्टेडियम की मांग रखी। विधायक ने खिलाड़ियों के मांग को जायज माना और जल्द से जल्द स्टेडियम निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अलीनगर-सकलडीहा मोड़ से मंगलवार की सुबह 8 बजे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव व जिला खेलजगत फाउंडेशन के महासचिव तथा चंदौली ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नंदजी के नेतृत्व में दर्जनों खेल संघों के पदाधिकारी, कोच व खिलाड़ी नारे लगाते हुए पदयात्रा निकाले। इस यात्रा का नगर व आसपास के इलाकों से आए युवाओं ने समर्थन किया और पदयात्रा में शामिल हुए। खिलाड़ियों की मांग थी कि नगर में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाए ताकि खिलाड़ियों को खेल की तैयारियों करने की समुचित सुविधाएं मिल सकें। कुमार नंदजी ने 5 km पूरी यात्रा दंडवत होकर चलते हुए पूरी की और विधायक रमेश जायसवाल के कार्यालय पर पहुंचे। कुमार नंदजी ने बताया कि शासन प्रशासन की उदासीनता से खिलाड़ियों में निराशा है। लगभग 7 वर्षों से अधिक समय गुजर गया कि उन लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को नगर में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए पत्रक ना सौंपा हो। लेकिन लगता है सभी खिलाड़ियों से सिर्फ मेडल की उम्मीद लगाए हैं। जब खिलाड़ियों के लिए कुछ करना होता है तो सभी दूसरे की निष्क्रियता बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने ठान लिया है कि वे रुकने वाले नहीं हैं और नगर में स्टेडियम लेकर ही मानेंगे।
खिलाड़ियों की इस जज्बे और आक्रोश को देखते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने तत्काल जिलाधिकारी चंदौली से मोबाइल पर वार्ता की और खिलाड़ियों की मांग पर जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया। लगभग पांच किमी तक दंडवत चलते देख नगर के कई गणमान्य लोगों ने कुमार नंदजी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनको अपना समर्थन भी दिया। जो लोग पदयात्रा में शामिल थे वह मिनी स्टेडियम की मांग को लेकर लगातार नारे लगा रहे थे। नगर के लोगों ने भी पदयात्रियों की मांग को जायज माना और अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नगर को मिनी स्टेडियम मिल जाता है तो वे भी अपने बच्चों को खेल में करियर बनाने के लिए जरूर भेजेंगे।
पदयात्रा में चंदौली तीरंदाजी संघ के सचिव गोविंदा खरवार, चंदौली योगा संघ के उपाध्यक्ष सपना अग्रहरि, चंदौली टेनिस वालीबाल संघ के सरदार हैप्पी सिंह, चंदौली मोथाई संघ के सचिव रोहित यादव, चंदौली ग्रेपलिंग संघ के उपाध्यक्ष अजीत कुमार, चंदौली बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे,डीएस वर्ल्ड एकेडमी कोच दिलीप गुप्ता,गोलू यादव,अदिति वेदराज,प्रियंका चौहान,रुजदा जबीं,हिमांशु,रोहित प्रजापति, आर्यन यादव,रितेश प्रजापति, सुनील कुमार,सियाम प्रजापति, राहुल उर्फ बजरंगी, अविनाश विश्वकर्मा, सचिन अभिषेक, विनय,आयुष अग्रहरि,अंकित पाल,बनारसी,आकाश,रोहन यादव,शाहिद,कृष्ण कमल, अभय, रोशन,सुनील, ऋषिकेश,अजीत,विवेक, मोहित,इरफान,प्रशांत,गौतम सिंह,निखिल,सिद्धार्थ आदि खिलाड़ी व लोग मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवी चंद्रेश्वर जायसवाल,चंद्रभूषण मिश्रा,सभासद राजेश जायसवाल,चंद्रकांत तिवारी, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ विनय वर्मा,सिद्धार्थ कबीर,वेटलिफ्टिंग संघ सचिव प्रदीप यादव ने जगह-जगह इस यात्रा में मिलकर समर्थन दिया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें