डीसीपी यमुनानगर ने बारा थाने का किया औचक निरीक्षण
1 min read
डीसीपी यमुनानगर ने बारा थाने का किया औचक निरीक्षण
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर- प्रयागराज।पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर द्वारा यमुनानगर के थानों में लालापुर और बारा थानों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण करने के दौरान पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा व इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान सहित अन्य पुलिसकर्मियों को जनता की समस्याओं को तत्काल निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। पुलिस उपायुक्त ने बारा थाने के निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।साथ ही अभिलेखों के रखरखाव एवं थाना परिसर में साफ-सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।पुलिस उपायुक्त ने थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को तत्काल ही सुनते हुए उसका निस्तारण करने की आवश्यकता पर भी बल देते हुए लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास किये जाने पर बल दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा व इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान की कार्यशैली पर संतोष जताया औरअन्य पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहते हुए फरियादियों का उत्पीड़न रोकने पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत पर बल दिया।