जनपद औरैया के गांव असेवटा में 6 दिन पहले यमुना नदी में डूबे किशोर का मिला कंकाल पैर के पंजों से हुई शिनाख्त शव को नोच रहे थे कुत्ते
1 min read
मंडल प्रभारी कानपुर AIN न्यूज धर्मेंद्र सिंह चौहान
जनपद औरैया के गांव असेवटा में 6 दिन पहले यमुना नदी में डूबे किशोर का मिला कंकाल पैर के पंजों से हुई शिनाख्त शव को नोच रहे थे कुत्ते
जनपद औरैया के जाजपुर निवासी अंशुल उम्र 17 वर्ष पुत्र मलखान सिंह भैंस को पानी पिलाने के लिए नदी में गया था बीच नदी में भैंस की पूंछ छूट जाने के कारण किशोर नदी में डूबे गया नदी में डूबे किशोर का थाना पुलिस को सूचित किया गया आनन फानन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया मगर किशोर का कोई पता नहीं चला 6 दिन बाद नदी के किनारे पर असेवटा के लोगों ने शव को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मोके पर पहुंचे सी ओ सिटी प्रदीप कुमार थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है डी एन ए टेस्ट से सही जानकारी का पता चलेगा ।