ऑटो चालक और बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर आटो चालक फरार ।
1 min read
ऑटो चालक और बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर आटो चालक फरार ।
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज थाना लालापुर छेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 18- 02- 2023 समय करीब 13:00 बजे धीरज निषाद पुत्र ननकाई निवासी बारहुला थाना लालापुर के दामाद अमित निषाद निवासी ककराही थाना खीरी जनपद प्रयागराज अपनी साली अनिता उम्र करीब 6 वर्ष व साला पियूष निषाद उम्र करीब 10 वर्ष को बाईक UP-70-FU- 8114 पर बैठा कर लालापुर मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहा था कि अमिलिया तरहार गांव के सामने रोड पर सामने से आ रहे आटो UP – 70- FT- 2227 से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे अमित निषाद व अनिता को काफी चोटें आई थी जिन्हें परिजन इलाज हेतु जसरा ले गए थे जहां पर अनिता की मृत्यु हो गई है तथा अमित को इलाज हेतु SRN रेफर किया गया है। परिजनों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर आटो चालक फरार हो गया। शांति व्यवस्था कायम है।