October 3, 2025 06:29:55

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

थानाध्यक्ष लालापुर ने सकुशल सम्पन्न कराया महाशिवरात्रि मेला

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

थानाध्यक्ष लालापुर ने सकुशल सम्पन्न कराया महाशिवरात्रि मेला (भोर से ही बम बम भोले के जयकारों से गूँज उठा मनकामेश्वर धाम )

संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

लालापुर -प्रयागराज : लालापुर मनकामेश्वर धाम में सुबह से भोले के भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। शाम तक यह शिलसिला चलता रहा । पुलिस प्रशासन का मानना है कि लगभग चार से पांच लाख भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया । मानव जीवन के कल्याण के लिए भगवान शिव के निराकार से साकार रूप में आने की रात्रि महाशिवरात्रि कहा जाता है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसा माना जाता है कि विधि पूर्वक व्रत और पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
प्रयागराज संगम नगरी से लगभग 45 किमी० दक्षिण पश्चिम छोर पर लालापुर नगरी में बसे मनकामेश्वर धाम में विराजमान भूतेश भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग भक्ति का अद्भुत संगम है। यमुना नदी के किनारे पहाड़ की चोटी पर विराजमान भगवान शिव का दर्शन पूजन करने के लिए दूर दूर से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करतें हैं। कहा जाता है कि भगवान राम ने वनगमन के समय मनकामेश्वर धाम लालापुर में शिवलिंग की स्थापना की थी।
इस वर्ष शनिवार को महाशिवरात्रि होने के कारण भोर से ही मनकामेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ रही। मौसम बहुत ही सुहावना होने के कारण मनकामेश्वर मेले में लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का जनसैलाब भगवान भोलेनाथ अवगढ़ दानी भूतेश नाथ के दर्शन के लिए उत्साहित था । भोर से ही शिव भक्तों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर अपने परिवार की मंगलकामना के लिए पूजा अर्चना की। मनकामेश्वर धाम लालापुर क्षेत्र का इकलौता प्राचीन मंदिर है, जहां शिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, फतेहपुर प्रतापगढ़ मध्य प्रदेश सहित कई जिलों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मनकामेश्वर धाम के पुजारीआचार्य राम लखन पाण्डेय (बचऊ पाण्डेय) ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मनुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि। इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। शिव की साधना से धन-धान्य, सुख-सौभाग्य,और समृद्धि की कमी कभी नहीं होती। भक्ति और भाव से स्वत: के लिए तो करना ही चाहिए साथ ही जगत के कल्याण के लिए भगवान आशुतोष की आराधना करनी चाहिए। मनसा…वाचा…कर्मणा हमें शिव की आराधना करनी चाहिए। भगवान भोलेनाथ..नीलकण्ठ हैं, विश्वनाथ है। महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए मनकामेश्वर धाम मेले में मौजूद एसीपी सन्त लाल सरोज व थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव की मौजूदगी में मनकामेश्वर मंदिर लालापुर में लोगों को लाइन लगवा कर बारी बारी सबको दर्शन करवाया और कहा कि कोई भक्त बिना दर्शन किये वापस घर नहीं जायेगा । किसी को कोई असुविधा नहीं होने दिया। कई घंटों तक एसीपी व थानाध्यक्ष लालापुर मनकामेश्वर धाम मंदिर में उपस्थित रहे । मंन्दिर परिसर पर थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव व हे.का. संन्तोष मिश्र ने मेला की कमान संभालते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन करवाया। मंदिर में तेजतर्राक थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव लाखो की संख्या में आये हुए श्रद्वालुओं को बारी बारी सबको दर्शन करवाते हुए दूसरी सीढ़ी से वापस नीचे भेजा । ग्राम प्रधान भटपुरा लालापुर शंकर लाल पाण्डेय द्वारा मेला परिसर में लगे सुरक्षाकर्मियों की सारी व्यवस्था बहुत सुंदर ढंग से किया। सुबह से आकर एसीपी सन्त लाल सरोज व थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हे. का.संन्तोष मिश्र व महिला का.व कई थाने की पुलिस व भाजपा जिला महामंत्री कमलेश त्रिपाठी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहकर मनकामेश्वर मंदिर लालापुर में महाशिवरात्रि मेला को सकुशल संपन्न करवाया।आये हुए सभी पुलिस कर्मियों व प्रशासन एवं दर्शनार्थियों को प्रधान शंकर लाल पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें