लार्ड बेंडेन पावेल के जन्म दिन को चिंतन दिवस के रूप मे मनाया गया

लार्ड बेंडेन पावेल के जन्म दिन को चिंतन दिवस के रूप मे मनाया गया
महराजगंज,आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को पनियरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार मे भारत स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिन्तन दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर सर्व प्रथम ध्वजारोहण झंडा गीत , प्रार्थना प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा कराया गया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया , इसके बाद छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता तथा पजल गेम्स प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें लगभग सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रधानाध्यापक व संदीप कुमार शर्मा अनुदेशक शारीरिक शिक्षा ने किया जिसमें क्रमश: कुमारी शिल्पा गौतम कक्षा 8 को स्काउट गाइड टी शर्ट, शिवांसी प्रजापति कक्षा 7 को कैप एवं अरविंद कुमार कक्षा 8 को कैप देकर डा एम के शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया , इसके साथ ही साथ जिन छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्हें भी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डाक्टर महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा मेडल ,पेन्सिल ,पेन से पुरस्कृत किया गया ।