दो बाइकों की टक्कर में चार घायल
1 min read
दो बाइकों की टक्कर में चार घायल
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज।क्षेत्र में होली के हुड़दंग में जहाँ युवा नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आपस में टकरा गए।इस भीषण टक्कर में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना में चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार नारीबारी से खीरी की ओर जा रहे बाइक सवार नशे की हालत में थे,जिससे यह हादसा हुआ।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद राहगीर दीपेश कुमार ने बताया कि दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे और बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहे थे, जिसके चलते अनियंत्रित होकर दोनों बाइकें आपस में टकरा गई। घायलों में सुरेश यादव पुत्र इंद्रपाल यादव, शैलेश यादव पुत्र उदयराज यादव, अरुण यादव पुत्र उदयराज यादव, रामदयाल यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासीगण पूरे लोटाढ़, जारी,थाना कौंधियारा हैं। सभी युवक होली खेलने के लिए खीरी थाना क्षेत्र के किसी गाँव में अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। चारों युवक नशे में थे,जिस कारण यह हादसा हो गया।घायल युवाओं के परिजनों को भी पुलिस ने फोनपर सूचना दी है।