मामूली कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में 6 लोग घायल
1 min read
मामूली कहासुनी को लेकर हुई मारपीट में 6 लोग घायल
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज।क्षेत्र में कई स्थानों से होली पर छिटपुट घटनाओं की जानकारी मिली है।इसी तरह कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारी गाँव के हड़हा मजरे में होली पर अबीर गुलाल लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।जिसके बाद दोनों में धीरे-धीरे मारपीट की नौबत आ गई।एक पक्ष से लगभग 6 से 7 लोगों ने एक व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया, तो मार खा रहे व्यक्ति के परिजन भी बीच-बचाव करने के लिए दौड़े। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजकरन बिंद पुत्र बहादुर ने बताया कि गाँव के ही लल्लू पुत्र मुंडे,ताराचंद, अनिल,सुनील,पप्पू पुत्रगण लल्लू बिंद के द्वारा जहां उनके लड़के आनंद को अबीर गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट होने लगी।जब कुछ लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी मारा-पीटा गया।जिसमें महेन्द्र, आनंद,पंकज, सविता व अंकित घायल हुए हैं।जिनका इलाज पास के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है।पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में मारपीट की लिखित शिकायत की गई है।
दूसरे पक्ष के लल्लू पुत्र मुंडे ने बताया कि राजकरन पक्ष के लोग जबरन घर में घुसकर रंग लगाने का प्रयास करने लगे,जी वजह से विवाद हो गया।मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमसब पर हमला किया और मारपीट करने लगे।हम लोगों ने मार खाया है, किसी को मार नहीं सके। प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज सीएचसी कौंधियारा में किया जा रहा है।