मिशन वात्सल्य के तहत सृष्टि सेवा संस्थान के अंतर्गत ब्रेक थ्रू कार्यक्रम का बैठक सेखुआनी में हुआ सम्पन्न।
1 min read
मिशन वात्सल्य के तहत सृष्टि सेवा संस्थान के अंतर्गत ब्रेक थ्रू कार्यक्रम का बैठक सेखुआनी में हुआ सम्पन्न।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी तहसील प्रभारी नौतनवां
जनपद महराजगंज नौतनवा ब्लाक महराजगंज सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू क्लीनिक प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सेखुआनी में ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं सुरक्षा समिति (V L C P C) को लेकर बैठक किया गया जिसमें आश्मीन द्वारा
बाल विवाह, ड्रापआउट किशोर किशोरिया,बाल श्रम, सुरक्षित स्थान, स्वयं सुरक्षा, डिजिटल मीडिया , तथा बीमार और अकेले बच्चे, जरूरतमंद बच्चे, किसी छोड़े गए बच्चे या गुम हुए बच्चे, किसी बच्चे का शोषण होता देखें, किसी बच्चे को बाल मजदूरी करवाते हुए, तथा उपरोक्त निम्न बिंदुओं पर सामुदायिक चर्चा हुआ वहां पर ग्राम प्रधान जितेंद्र वर्मा सदस्य राम प्रसाद आशा मीरा देवी आंगनवाड़ी इंदु मणि त्रिपाठी उपस्थित थे समिति के 14 सदस्यों की जिम्मेदारी किशोर किशोरिया की विशेष देखभाल की आवश्यकता क्या है।
बाल अधिकार विकास अधिकार संरक्षण का अधिकार किशोर किशोरियों की अपेक्षा बाल श्रम बाल विवाह स्वास्थ्य शिक्षा उच्च शिक्षा लैंगिक भेदभाव के मुद्दे पर बैठक किया गया प्रधान आंगनवाड़ी आशा नारी संघ यूथ संघ किशोरी संघ किसान संघ सहित नौतनवा ब्लाक के सामुदायिक विकास करता आश्मीन सहित गांव के सहायिका प्रतिभा गौड़ सुमित्रा चौधरी बिंदेश्वर गौड़ राजकुमार चौहान मतिबुन निशा संध्या सहानी किरण गौतम माधुरी गुप्ता पंचायत सहायक कार्यक्रम में उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में मौजूद गांव के लोगों को विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया तथा गांव के उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के द्वारा कार्यक्रम को देख उपरोक्त बात को गंभीरता पूर्वक से अमल करते हुए सामुदायिक कार्यकर्ता का प्रशंसा किया तथा होने वाली उपरोक्त गतिविधियों पर ध्यान देने की बात भी कहे मौजूद ग्रामीण।