सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेकथ्रू द्वारा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति कि बैठक ग्राम पंचायत सोनाबन्दी ब्लॉक बृजमनगंज में बैठक का किया आयोजन।
1 min read
सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेकथ्रू द्वारा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति कि बैठक ग्राम पंचायत सोनाबन्दी ब्लॉक बृजमनगंज में बैठक का किया आयोजन।
रिपोर्ट संदीप साहनी तहसील प्रभारी फरेंदा
आज दिनांक 22/03/2023 को ग्राम पंचायत सोनाबन्दी के पंचायत भवन पर सृष्टि सेवा संस्थान एवम ब्रेकथ्रू मेरी बेटी स्ट्रांग कार्यक्रम सहित मिशन वात्सल्य योजना के तहत ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान गुंजन पासवान के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सृष्टि सेवा संस्थान के सामुदायिक विकास कर्ता रामेश्वर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम कार्यान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठन की गई हैं, जिस के क्रम मे ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित है।
और साथ ही साथ 13 सदस्यीय गठन हेतु सदस्यों की जिम्मेदारी सहित जिसमें बैठक में किशोर-किशोरियों के हितों के बारे में चर्चा किया गया। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम,भ्रूण हत्या,लैंगिक भेदभाव व लैंगिक हिंसा, उच्च शिक्षा,ड्राप आउट,स्वास्थ्य सुविधायें,सुरक्षित माहौल, सुरक्षित जगह,सरकारी योजनाए, मनोरंजन एवम सपने,गुणों सहित अवसर,पर भी चर्चा करते हुए टोल फ्री नंबर 1098,1090,112,181,आदि सहित आशा,आगनवाड़ी,ग्राम रोजगार सेवक,नारी संघ, यूथ संघ ग्राम सदस्य,अध्यापक,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उक्त बैठक में उपस्थिति रहे।