October 3, 2025 09:33:14

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिले मे संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिले मे संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान।

रिपोर्ट संदीप साहनी तहसील प्रभारी फरेंदा

सांसद प्रवीण निषाद ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया
30 अप्रैल तक चलाया जाएगा यह विशेष अभियान, फैलाएंगे जागरुकता

संतकबीर नगर,
जिला मुख्यालय पर सांसद प्रवीण निषाद ने डीएम संदीप कुमार, एसपी सत्यजीत गुप्ता , सीएमओ डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह के साथ बारह विभागों के सहयोग से जनपद में एक माह तक चलने वाले संचारी रोगों के खिलाफ विशेष अभियान को शुरु किया। इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। वही संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जनपद में आज यानि एक अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की जांच के लिए अमूमन हर साल जो जांचें लक्षित रहती थी, उनकी क्षमता करीब दोगुनी कर दी गई है।

नोडल अधिकारी डॉ वी पी पांडेय ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लारवारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण दर को बढ़ाने का लक्ष्य है। इस दौरान मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।

कालाज़ार व फाइलेरिया पर रहेगा जोर

नोडल अधिकारी डॉ वी पी पांडेय ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक फाइलेरिया और वर्ष 2023 के अंत तक कालाजार खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में कालाज़ार से प्रभावित गांवों में शत-प्रतिशत आवासों को पक्का और बालू मक्खी प्रतिरोधी बनाया जाएगा। फाइलेरिया से प्रभावित गांवों में माइक्रोफाइलेरिया की दर शून्य के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक परीक्षण किया जाएगा। हाथी पांव या लिम्फेडेमा के रोगियों को स्व-देखभाल के लिए एमएमडीपी किट वितरित की जाएगी और हाइड्रोसील के शत-प्रतिशत रोगियों की सर्जरी सुनिश्चित की जाएगी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें