May 20, 2024 22:59:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

लाक्षागृह से परानीपुर का गंगा पुल निर्माण लाखों लोगों को देगा जीविका।

1 min read

लाक्षागृह से परानीपुर का गंगा पुल निर्माण लाखों लोगों को देगा जीविका।

उमेश चंद सोनी

मेजा प्रयागराज । लाक्षागृह हंडिया से परानी पुर मेजा के बीच गंगा जी पर लगभग डेढ़ कि०मी० लंबा पुल बनाने की योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को धर्मक्षेत्र लाक्षागृह पर्यटन स्थल विकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक ओंकार नाथ त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस पुल के बन जाने से लाखों लोगों को जीविका प्राप्त होगी। खास तौर से हंडिया क्षेत्र पर्यटन विकास योजनाओं से सीधे जुड़ जाएगा एवं सरकार को भी रेवेन्यू का लाभ मिलेगा। लाक्षागृह के सम्यक पर्यटन विकास के लिए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, राम जन्मभूमि क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट के सदस्य की विशेष कृपा से पचपन सौ वर्ष पहले जलकर खाक हो चुका लाक्षागृह पर्यटन योजना में शामिल होकर नए सिरे से अपना मूल स्वरूप प्राप्त कर रहा है।
धर्मक्षेत्र लाक्षागृह पर्यटन स्थल विकास समिति के संयोजक ओंकार नाथ त्रिपाठी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ० रीता जोशी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य (विधायक) डॉ० यज्ञ दत्त शर्मा, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष वी.के. सिंह एवं मस्तान सिंह एवं स्वर्गीय श्यामाचरण जी (पूर्व सांसद) का पुल निर्माण योजना को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है।
समिति के पदाधिकारी गण सर्व राजेश राय व पदाधिकारी के देख रेख में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!