शंकरगढ़ में भूमाफियाओं के कहर से आमजन आतंकित

शंकरगढ़ में भूमाफियाओं के कहर से आमजन आतंकित
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज।क्षेत्र में भूमाफियाओं के बढ़ते कहर से आमजन आतंकित हैं। पीड़ितों ने जानमाल की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। यही नहीं, आतंकित पीड़ित न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की स्वीकृति भी मांग रहे हैं। ताजा मामला चुंदवा रानीगंज, शंकरगढ़ निवासी भरत त्रिपाठी पुत्र स्व.त्रियुगी नारायण त्रिपाठी का है। जिसने डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपने जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई है और न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दिए जाने की मांग भी की है।
पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को अवगत कराया है कि वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है, और उसने वर्ष 2019 में शंकरगढ़ के मौजा पगुवार तहसील बारा में लक्ष्मी कुमार पुत्र मोती सिंह से जमीन खरीदी थी। उसका आरोप है कि वह जब क्रय जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी करने लगा तो विपक्षी राकेश मिश्रा पुत्र राम कैलाश मिश्रा ने बंदूक लेकर उसे जान से मारने की धमकी दी,और कार्य रोकने की चेतावनी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने का धौंस जमाने लगा। काफी देर तक समझाने पर भी आरोपी जमीन पर कब्जा करने की जिद पर अड़ा रहा। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपी राकेश मिश्रा के दो पुत्र हैं और छोटे वाले पुत्र की पुलिस विभाग में डीवाईएसपी पद पर तैनाती हुई है। जिसके कहने पर पीड़ित के विरुद्ध वर्ष 2022 में धारा 107/116 में फर्जी मुकदमा दर्ज कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़ित भरत त्रिपाठी ने डीएम कार्यालय के समक्ष मीडिया कर्मियों को भी सारे प्रकरण से अवगत कराते हुए न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की स्वीकृति डीएम से मांगी है। बता दें कि शंकरगढ़ में भूमाफियाओं के बढ़ते रसूख से भूमि पर कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अवैध कब्जे को उजागर करने वाले मीडिया कर्मियों को भी भूमाफिया देख लेने की धमकी देते फिर रहे हैं। इसके पहले शंकरगढ़ के चंद्रपाल, आयुष, मनोज और तोता की जमीनों पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है।