May 12, 2024 21:43:49

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 94,

दिनांक 13-07-2023
वर्ष 2005 में मा0 विधायक श्री राजू पाल की हत्या की घटना के महत्वपूर्ण साक्षी कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल पुत्र स्व0 भुल्लर पाल, निवासी सुलेमसराय बाजार, थाना धूमनगंज, प्रयागराज तथा उनके 02 सुरक्षाकर्मी आरक्षी राघवेन्द्र सिंह व आरक्षी संदीप निषाद की अत्यंत दुःस्साहसिक तरीके से फायरिंग व बम विस्फोट कर जघन्य हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना धूमनगंज, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-114/23 धारा-147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि, 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 07 सीएलए एक्ट में वाँछित रू0 5,00,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मोहम्मद असद खान व रू0 5,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी एवं शूटर मो0 गुलाम एक साहसिक मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।
दिनाक 13-04-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को वर्ष 2005 में मा0 विधायक श्री राजू पाल की हत्या की घटना के महत्वपूर्ण साक्षी कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल पुत्र स्व0 भुल्लर पाल, निवासी सुलेमसराय बाजार, थाना धूमनगंज, प्रयागराज तथा उनके 02 सुरक्षाकर्मी आरक्षी राघवेन्द्र सिंह व आरक्षी संदीप निषाद की अत्यंत दुःस्साहसिक तरीके से फायरिंग व बम विस्फोट कर जघन्य हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना धूमनगंज, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-114/23 धारा-147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि, 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 07 सीएलए एक्ट में वाँछित रू0 5,00,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मोहम्मद असद खान व रू0 5,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी एवं शूटर मो0 गुलाम एक साहसिक मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।

मृतक अभियुक्तों का विवरणः-
1-मोहम्मद असद खान पुत्र अतीक अहमद निवासी 95 सी/5 चकिया, थाना खुल्दाबाद प्रयागराज हालपता 295/205जी/1 कसारी मसारी थाना धूमनगंज प्रयागराज।
2-मो0 गुलाम पुत्र मकसूदन उर्फ मसूदुल हसन निवासी 10ए/7ए रसूलाबाद/मेंहदौरी, थाना शिवकुटी, कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगीः-
1-01 अदद पिस्टल विदेषी पी-88 वाल्थर ,
2-01 अदद रिवाल्वर विदेषी द ब्रिटिष बुलडाग 455 बोर,
3-01 अदद देसी पिस्टल 32 बोर
4-05 अदद पिस्टल की मैगजीन से प्राप्त जिन्दा कारतूस (7.65एमएम)
5-02 अदद पिस्टल की नाल में लगा कारतूस (7.65एमएम)
6-05 अदद खोखा कारतूस (7.65एमएम)
7-01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर व बिना चेचिस नम्बर की।
8-01 अदद काले रंग की टोपी।
9-10 अदद जिन्दा कारतूस (7.65एमएम)
10-01 अदद खोखा कारतूस (09एमएम)
बरामदगी के सम्बन्ध में एफ0एस0एल0 द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जिसके बाद पूर्ण बरामदगी का विवरण प्राप्त होगा।
घटना का दिनांक/समय/स्थानः-
दिनंाक 13-04-2023 समय लगभग 12.45 पारीक्षा बांध के पास कच्ची सड़क, करीब 1 कि0मी0 पूरब, थाना क्षेत्र बड़ागांव, जनपद झाँसी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24-02-2023 को वर्ष 2005 में मा0 विधायक श्री राजू पाल की हत्या की घटना के महत्वपूर्ण साक्षी कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल पुत्र स्व0 भुल्लर पाल, निवासी सुलेमसराय बाजार, थाना धूमनगंज, प्रयागराज तथा उनके 02 सुरक्षाकर्मी आरक्षी राघवेन्द्र सिंह व आरक्षी संदीप निषाद की अत्यंत दुःस्साहसिक तरीके से फायरिंग व बम विस्फोट कर जघन्य हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना धूमनगंज, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-114/23 धारा-147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि, 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 07 सीएलए एक्ट पंजीकृत हुआ था।
सम्पूर्ण घटना सी0सी0टी0वी0 फुटेज मे कैद हो गयी थी, जिससे पूरे घटना क्रम को आसानी से देखा गया एवं एसटीएफ के तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके घटना कारित होने के कुछ ही समय बाद गैंग के सभी अभियुक्तों के फोटोग्राफ, मिलान एवं पहचान कर लिये गये, जिससे घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो सकी तथा टेक्निकल संसाधनों का उपयोग करके घटना में सहयोग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा सका।
यह घटना क्रिमिनल जस्टिम सिस्टम के जड़ पर प्रहार था। इसमें एक प्रमुख गवाह उमेष पाल की हत्या की गयी, साथ ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस 02 पुलिस कर्मियों को भी निर्ममता से गोली व बम से मारा गया, जिसमें वे शहीद हुए। समस्त समाचार पत्रों एवं चैनलों द्वारा लगातार इस घटना का कवरेज किया गया, जो घटना की भयावता को स्वतः ही दर्षाता है। इस प्रकार की घटना से गैंग में अपने खौफ को कायम रखने का प्रयास किया। दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने आम जनमानस को भी भयाक्रान्त किया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में शासन व पुलिस महानिदेषक, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। प्रकरण चुनौतीपूर्ण होने के कारण उपरोक्त घटनाओं में वंाछित चल रहे ईनामी अपराधियों तथा अन्य पुरस्कार घोषित अपराधियोें के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही करने हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में एसटीएफ मुख्यालय व इकाईयों की सभी टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज व श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, उ0प्र0, लखनऊ अपनी-अपनी टीमों के साथ दिनांक 13-04-2023 कोे उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित अभियुक्त व शूटर असद व गुलाम के जनपद झांसी में होने की सूचना पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में भ्रमणषील थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त असद अपने साथी अभियुक्त गुलाम के साथ बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से मोठ से झांसी की तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई। दोनों टीमों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर पारीक्षा बांध के पास दोनों तरफ से उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों शूटरों की घेराबंदी की गई दोनों शूटर पारीक्षा बांध से कच्चे रोड पूरब की तरफ भागे जिनका पीछा कर करीब 1 किलोमीटर आगे बबूल के पेड़ व झाड़ियों के पास घेर लिया गया। पुलिस टीम से अपने को घिरता देख दोनों शूटरों द्वारा पिस्टल से पुलिस टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। एस0टी0एफ0 द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गई जिसमें दोनों शूटर गुलाम व असद घायल होकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक अभियुक्त मो0 असद अतीक अहमद का पुत्र है। असद के पिता अतीक अहमद 04 बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी प्रयागराज से विधायक तथा एक बार फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए, जो भू-माफिया आईएस गैंग 227 के गैंग लीडर है जिनका एच0एस0 नं0 39ए है, जिनके विरूद्ध 100 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में साबरमती जेल गुजरात में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है। असद के चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी शहर पश्चिमी से विधायक रह चुके हंै तथा उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य हंै जिनके विरूद्ध करीब 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत हंै। आपराधिक पृष्ठभूमि में पले-बढे़ मो0 असद द्वारा अपने पिता व चाचा के नक्शे कदम पर प्रयागराज में दहशद कायम रखना चाहता था तथा अपने विश्वसनीय लोगों को इकट्ठा करना प्रारम्भ किया। जरायम की दुनिया में प्रवेश कर दिनांक 24-02-2023 को अपने अन्य साथियों के साथ दिन-दहाड़े विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेष पाल व उनके दो गनर पुलिस कर्मियांे की हत्या कर प्रयागराज में सनसनी फैलाकर प्रकाश में आया, जो वर्तमान में फरार चल रहा था, जिस पर उ0प्र0 शासन द्वारा रूपये 05 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया है।
आपराधिक इतिहास-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 114/23 147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि व 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट धूमनगंज प्रयागराज
मृतक मो0 गुलाम रसूलाबाद/मेंहदौरी थाना शिवकुटी, प्रयागराज का मूल निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। मो0 गुलाम प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा के उपरान्त उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण किया तथा कई छात्र नेताओं के सम्पर्क में रहा। वर्ष 2017 में छात्र संघ चुनाव में उदय यादव को चुनाव लड़ाने में गुलाम की विशेष भूमिका रही। मो0 गुलाम छात्र जीवन में रहकर दबंगई करता रहा तथा धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया और अतीक अहमद के सम्पर्क में आकर अपने अन्य कई सहयोगियों के साथ शाइस्ता के सम्भावित विधान सभा चुनाव लड़ने के दृष्टिगत अली व अतीक के अन्य गुर्गो के साथ मेरठ में जाकर प्रचार प्रसार करने लगा तथा अली का अत्यन्त करीबी हो गया। मो0 गुलाम का अतीक परिवार के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध था।
आपराधिक इतिहास-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 238/13 302 भादवि सिविल लाइन प्रयागराज
2 243/13 3/25 आम्र्स एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज
3 545/13 2/3 गैंगस्टर एक्ट सिविल लाइन प्रयागराज
4 214/18 506/507 भादवि शिवकुटी प्रयागराज
5 125/22 147/307/323/34/504/506 भादवि जार्जटाउन प्रयागराज
6 10/12 143/341/188/353 भादवि शिवकुटी प्रयागराज
7 200/12 110जी सीआरपीसी शिवकुटी प्रयागराज
8 114/23 147/148/149/302/307/506/34/120बी भादवि व 3 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 7 सीएलए एक्ट धूमनगंज प्रयागराज

उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव जनपद झांसी पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!