सवारियों से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत, दो गम्भीर

सवारियों से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत, दो गम्भीर
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज।शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा के सामने आवारा पशुओं के आ जाने से ऑटो चालक अनियंत्रित होकर पलट गया।आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में चालक ने अपना नियंत्रण खो गया,और हादसा हो गया।इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है।हादसा लालापुर थाना क्षेत्र के महेरा गाँव का है।घूरपुर से सवारियों को लेकर अमिलिया जा रही ऑटो अचानक महेरा गाँव के पास पलट गई।ऑटो के सामने अचानक आवारा पशुओं के आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा भेज दिया।लालापुर थाना प्रभारी शेरसिंह ने बताया कि ऑटो के पलटने से घायल हुए तीन लोगों में राजकुमार निषाद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल नितिन निषाद पुत्र बंधारी निषाद को गम्भीर चोटें आई हैं।घायल नितिन निषाद ने बताया कि ऑटो चालक की लापरवाही से घटना हुई है।ऑटो चालक काफी रफ्तार से ऑटो रिक्शा चला रहा था कि अचानक आवारा पशु आ गए, जिसके कारण अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई।नितिन ने यह भी बताया कि ऑटो में बैठी कुछ और सवारियां भी घायल हुई हैं।वह लोग आसपास के गाँवों के हैं, इसलिए वे अपने घर चले गए हैं।ऑटो चालक चोटहिल होने के बाद भी मौका पाकर भाग गया।हादसे की जानकारी मिलने पर मृत्यु की पत्नी फूलकली अपने पांच बच्चों को लेकर अस्पताल पहुँची।पति के शव को देखकर दहाड़ें मारकर रोने लगी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।