October 4, 2025 18:57:39

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

माफिया अतीक अहमद के ऑफिस में आखिर किसका है खून से सना कपड़ा और चाकू

1 min read
महराजगंज। जिले के सात ब्लॉकों में संचालित होने वाले 34 विद्यालयों की दशा अत्यंत खराब है। उसकी स्थिति को सुधारने के लिए विभाग को 1.94 करोड़ रुपये की दरकार है। धन के न मिलन से जहां विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधर पा रही है, वहीं, उसमें अध्ययनरत बच्चों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थिति को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने चिह्नित 34 विद्यालयों के लिए 1.94 करोड़ रुपये की मांग की है, मगर धन न मिलने से समस्या बनी हुई है। इन विद्यालयों की दशा को सुधारने का किया जाना है प्रयास बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेलासपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बृजमनगंज व खड़खोड़ी एवं घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर व कंपोजिट स्कूल मिर्जापुर पकड़ी की दशा सुुुधारी जानी है। मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय, परसाचक गोबरही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुईंया व नरायनपुर, नौतनवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरियहवा, निपनिया व बरवां कला का नाम है। निचलौल में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परागपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरहना, पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उसका, बलुअहवा, हरखपुरा, चौरी व विनटोलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज एवं कंपोजिट स्कूल गांगी बाजार व पनियरा का नाम भी शामिल है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

माफिया अतीक अहमद के ऑफिस में आखिर किसका है खून से सना कपड़ा और चाकू

प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थिति ऑफिस में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं।साथ ही खून से सना चाकू और खून से सने हुए कपड़े मिले हैं।ऑफिस की दीवारों पर खून के इतने धब्बे देखकर पुलिस चौंक गई।पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये खून धब्बे, खून से सना चाकू, खून से सने कपड़े किसके हैं। अतीक के ऑफिस में फिर किसी की हत्या हुई है।जानकारी के अनुसार खून से सना कपड़ा दुपट्टा है, वहीं दुपट्टे के पास खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं।पुलिस जांच में जुट गई है।

अतीक के ऑफिस में किसका फैला है खून

जानकारी के मुताबिक ऐसा लगता है कि देर रात या तो किसी पर चाकू से हमला किया गया था या फिर किसी ने यहां पर आत्महत्या करने की कोशिश की है।अतीक के ऑफिस की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं, सीढ़ी की रेलिंग पर खून है, सीढ़ियों के पास से ही खून रिस-रिसकर नीचे ज़मीन पर टपका है। खून की बूंदों से साफ है कि ये खून ऊपर से टपका है। पहले तल पर रास्ते में ही एक छोटा चाकू भी मिला है। कमरे की अलमारी से कपड़े फैले हैं ऐसा लगता है कि किसी ने अलमारी खोल कर कपड़े भी निकाले हैं और कुछ फ़ाइल भी ले जाया गया है। सारी फ़ाइलें ज़मीन पर फैली हैं।

पुलिस ने कहा-एफएसएल की रिपोर्ट में होगा खुलासा

अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में पुलिस की टीम पहुंची है। पुलिस टीम को यहां की दीवारों पर खून के धब्‍बे मिले हैं। साथ ही खून से सनीं चूड़ियां भी मिली हैं। कमरे में रखे दुपट्टे पर भी खून के छींटे पड़े मिले हैं।अतीक के ऑफिस में तलाशी चल रही है। पुलिस ने कहा है कि एफएसएल की जांच में ही इसका खुलासा होगा कि खून से सना चाकू, खून के धब्बे और खून से सना दुपट्टा किसका है। पुलिस ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक हम कुछ भी नहीं कह सकते।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें