October 4, 2025 03:36:46

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

लड़कियों ने रचा इतिहास क्षेत्र का नाम किया रोशन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर की छात्रा शशि सिंह और वैष्णवी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रिया गुप्ता और निकिता चौधरी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टापरलिस्ट में अपना स्थान बनाया

संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

लालापुर- प्रयागराज।। क्षेत्र के माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कालेज भटपुरा लालापुर मसुरियन धाम के छात्रों ने एक बार फिर यूपी बोर्ड की परीक्षा में क्षेत्र में परचम लहराकर तरहार क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किया
विद्यालय के कक्षा 10 (हाईस्कूल) व 12 (इण्टरमीडिएट) के विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में विगत वर्षों की तरह एक बार फिर अपना परचम लहराकर क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब हुए।विद्यालय के बच्चों ने अधिक प्रतिशत में रिजल्ट लाकर संस्था का नाम ऊँचा किया। कक्षा 10 के शशि सिंह पुत्री धर्म सिंह ग्राम डेराबारी और वैष्णवी उपाध्याय पुत्री देवेन्द्र उपाध्याय उर्फ राजू प्रधान अमिलिया ने 550 अंक प्राप्त कर लगभग 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से टाप किया तो , दीपांजलि यादव पुत्री अभयराज यादव चिंतापुर , मुस्कान तिवारी पुत्री रुद्रमणि तिवारी अमिलिया, रागिनी पाल पुत्री दुर्गेश पाल अमिलिया 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहीं और छवि गुप्ता पुत्री हीरामणि गुप्ता डेराबारी और मांशी पाण्डेय पुत्री कमलेश पाण्डेय गोइसरा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से तीसरा स्थान अर्जित किया। नीशू पुत्री शिवनारायण नौड़िहा और आरती देवी पुत्री प्रदीप कुमार नौड़िहा तरहार ने 88 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित कर के संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं ,वहीं निर्भय कुमार पुत्र मुन्नीलाल नौड़िहा और श्वेता यादव पुत्री दिनेश यादव अश्वनीपुर और आशीष पाल पुत्र रामबली इछौरा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से पांचवा स्थान प्राप्त कर टॉप फाइव में जगह बनाई।
कक्षा 12 की छात्रा प्रिया गुप्ता पुत्री सरोज गुप्ता अमिलिया, और निकिता चौधरी पुत्री कंचन लाल चौधरी अमिलिया ने 425 अंक प्राप्त कर लगभग 85 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया तो आशुतोष कुमार पुत्र कृपाशंकर शंकरगढ़ 84 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और अंकित मिश्रा पुत्र रवींद्र मिश्रा कचरा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया, अभिषेक मिश्रा पुत्र सुशील कुमार मिश्रा महेरा 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे ,वहीं आशीष कुमार पुत्र अजय कुमार सिंह मानपुर ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त कर टॉप फाइव में जगह बनाई।
इनके साथ ही कालेज के अन्य सभी छात्र/छात्राओं ने न ही अपना व अपने माता – पिता का शीश ऊंचा किया है अपितु अपने विद्यालय,गाँव एवं परिवार का भी सिर गर्व से ऊंचा किया है। विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला (एडवोकेट) ने विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों सहित प्रधानाचार्य, प्रभारी सहित सभी अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
भविष्य में भी विद्यालय प्रबन्धन आपकी सेवा में सदैव पूर्ण निष्ठा से तत्पर रहेगा।।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों को माँ शिवकुमारी शुक्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से कोटि कोटि शुभकामनाएं ….

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें