वन विभाग की छापामारी मे बेलोरो सहित पकड़ी गईं 5बोटा साखू की लकड़ी
1 min readवन विभाग की छापामारी मे बेलोरो सहित पकड़ी गईं 5बोटा साखू की लकड़ी
महराजगंज,फरेन्दा वन विभाग की बड़ी कामयाबी बीती रात वन विभाग के छापेमारी में बोलेरो सहित 5 वोटा साखू की लकड़ी सहित किया एक को गिरफ्तार, बीती रात बोलेरो संख्या यूपी 70T/5594 पर साखू की 5 बटा लकड़ी लादकर अभियुक्त महेश चौरसिया पुत्र बहादुर चौरसिया निवासी मथुरानगर थाना फरेंदा को उस समय धर दबोचा जब लकड़ी लादकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे । वन क्षेत्राधिकारी टी एन त्रिपाठी ने दलबल के साथ पहुंचकर अभियुक्त महेश चौरसिया को धर दबोचा । वन क्षेत्राधिकारी टीएन त्रिपाठी वन विभाग कर्मचारियों के साथ जंगल गस्त करने निकले मुखबिर की सूचना पर पहुंचे टीएन त्रिपाठी ने देखा कि बोलेरो संख्या यूपी 70T/ 5594 पर 5 वोटा लकड़ी लदा वाहन चालक कही ले जाने की फिराक में था । वन क्षेत्राधिकारी ने साहस दिखाते हुए मौके पर ही धर दबोचा । वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा । इस मौके पर मुन्नीलाल, जितेंद्र कुमार, सूरजपाल, वन दरोगा बुद्धेश कुमार ,पंकज कुमार ,एजाज अहमद,राजन साहनी, वनरक्षक व वाहन चालक सुरेंद्र मौर्य मौजूद रहे।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS की ख़ास ख़बर