गद्धामुक्त पिच सड़क का सरकारी दावा फेल,टूटे-फूटे खड़ंजा मार्ग से चलना ग्रामीणों की मजबूरी
1 min readमहराजगंज,आजादी के 75 वर्षों बाद भी धर्मपुर खादर-पुरैना मार्ग उपेक्षित व बदहाल है।इस मार्ग से दोपहिया व चारपहिया वाहन तो दूर पैदल व साइकिल से चलना भी काफी कठिन हो गया है।पश्चिम में एन एच 730 व जीएम मार्ग तथा पूरब में शहीद स्थल विशुनपुर गबडुवा व पुरैना-घुघली मार्ग को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क काफी खराब स्थिति में है जो आजादी से पूर्व की बदहाल सड़कों की यादों को ताजा कर रहा है।धर्मपुर खादर से पुरैना खंडी चौरा तक जाने वाला यह मार्ग सेमरा राजा,करमहिया टोला, अगया,अकटहिया,हुड़रहिया,जौनपुर टोला, सिसवा राजा,रामनगर,अजमतपुर, लक्ष्मीपुर शिवाला,करमही, धर्मपुर खादर,विशुनपुर गबडुवा, कुर्मी टोला आदि गांवों का घुघली व गोरखपुर तक जाने का नजदीकी रास्ता है।इस कारण इन गांवों के लोग घुघली व गोरखपुर जाने के लिए इसी मार्ग से मुश्किल भरी यात्रा करते हैं । साठ के दशक में यह संपूर्ण मार्ग कच्चा व गद्धायुक्त था।बरसात के मौसम में इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता था।अस्सी के दशक में तत्कालीन विधायक जनार्दन प्रसाद ओझा द्वारा इस मार्ग पर खड़ंजा कराया गया।कृषि,घरेलू व व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही से अब यह पूरी तरह टूट चुका है।अनेकों स्थानों पर ईंट उखड़ चुके हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं ।बदहाल व उपेक्षित है।धर्मपुर निवासी अजय पटेल ,ओमनारायण पटेल व रामानन्द प्रसाद ने कहा कि घुघली ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने का यह मेरे गांव का इकलौता मार्ग है।आवागमन करने में परेशानी होती है।लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी अरविंद पटेल सुभाष गौतम व पन्नालाल गौतम ने कहा कि इसी मार्ग से होकर मुझे प्रतिदिन घुघली बड़े मुश्किल से ड्यूटी करने जाना पड़ता है।जनहित में इसका निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।करमही निवासी व ग्राम प्रधान राम परिखन कन्नौजिया सहित श्रवण विश्वकर्मा, ध्रुव प्रसाद गुप्त,हरिलाल यादव ने कहा कि इस बदहाल मार्ग पर चलने पर रूह कांपती है कि कहीं गिर न जाएं।इसके पक्की सड़क निर्माण हेतु कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद से कहा गया है परंतु सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही पिलाई गई है।पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिशासी अभियंता जी0एस0 यादव ने बताया कि इस सड़क की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।शीघ्र ही इस मार्ग का सर्वे व आकलन कराकर पक्की सड़क निर्माण कराने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS