फायर मैन का फंदे से लटकता मिला शव साथ में मिला सुसाइट नोट
1 min readमहाराजगंज जिले के धनेवा–धनेई में फायर–सर्विस स्टेशन में 2016 में तैनात संदीप यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव ग्राम हरदिया, पोस्ट–पिछौरा, थाना गीडा जनपद गोरखपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह अपने अल्सरेटिव कोलारटीस की बीमारीसे ग्रसित था, और पिछले दो सालों से डिप्रेशन में था जिसके वजह से आत्म्हत्या की,
आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे बीमारी की सारी बयान दर्ज पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। जब फायर ब्रिगेड में कार्यरत अन्य लोगों ने बताया कि संदीप बहुत ही हंसमुख और साफ दिल का व्यक्ति था और वो बीमारी से ग्रसित भी था लेकिन ऐसा कर लेगा इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था। हम सभी को इस बात का बहुत दुःख है जो इस तरह से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली और अपने पीछे संदीप यादव की अपनी पत्नी तथा लगभग तीन साल को छोड़ कर चला गया।आत्महत्या करने की ख़बर सुनकर परिवार में मातम छाया हुआ है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह