शराब भट्ठी बन रही मवालियो का अड्डा आक्रोशित जनता
1 min readजनपद महराजगंज ,चर्चा के अनुसार हेवती देशी शराब की भठ्ठी के मुनीब के लूट मचाने को लेकर कार्यवाही के सन्दर्भ मे ?
जिलाधिकारी को जनहीत मे अवगत कराया है की प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा बाजार क्षेत्र हेवती मे देशी शराब की भठ्ठी चलता है ।जहां मूल्य से ज्यादा लेने तथा सिक्का पांच का देने पर शीशी देने से इन्कार करता है ।यही नही जिस अवकाश रहता है ।उस दिन भी वह अपने चुनिन्दे दलालों के माध्यम से कई पेटी निकाल कर दलालों के माध्यम से डेढ़ गुना मे अपने बगल रहकर बेचवाता है। इस तरह से इस भठ्ठी के मालिक मुनीब के द्वारा मनमाना किया जाता है प्रश्न यह है की यह लोगो के आक्रोश के बाद भी सब जान बूझ कर आबकारी विभाग का मौन धारण करना एक प्रश्न बना हुआ है ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह