खूनी भाई ने कर डाला बहन का खून
1 min readमहराजगंज,सदर कोतवाली क्षेत्र सोमवार दोपहर भाई ने बहन को चाकुओं से गोदकर लोहुलुहान कर डाला ,जिसे देखकर हर किसी का कलेजा दहल गया।घायल युवती को जिला अस्पताल महराजगंज से बी आर डी गोरखपुर ईलाज के लिए भेजा गया, जहा ईलाज के दौरान युवती की मौत ही गई।शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना अनुसार घुघली थाना क्षेत्र हरखपुरा गांव की रहने वाली युवती गांव के ही विजातीय युवक के साथ एक माह के लिए घर से भाग गए थे।किसी तरह घर वापस आने पर स्वजनो ने युवती की शादी कही और तय कर दिया।लेकिन युवती प्रेमी संग शादी के जिद पर अड़ी रही।भाई तंग आकर सोमवार की दोपहर युवती को बाइक पर बैठाकर महराजगंज ले आ रहा था।सुनी जगह देख बाइक को गौनरिया नहर की पटरी पर खड़ा कर ताबड़तोड़ चाकू से मारने की नीयत से मारना शुरू कर दिया।इस हमले से युवती बुरी तरह लुहलुहान घायल होकर गिर पड़ी।स्थिति देखकर ग्रामीण पुलिस को सूचना बताए ,सूचना पा कर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा तथा हत्यारे को अपने कब्जे में ले लिया।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS