ट्रक के चपेट में आने से हुई दरोगा की मौत
1 min readकुशीनगर,पड़रौना कोतवाली में तैनात दरोगा आनंद शंकर सिंह की आज सुबह पड़रौना खड्डा मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।जल्दी जल्दी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्राप्त खबर के अनुसार आनंद शंकर सिंह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छितईपुर गांव के निवासी 1992बैच के दरोगा थे।इनकी तैनाती पड़रौना कोतवाली में थी और हल्का 4का कार्यभार सौंपा गया था।बीते शनिवार की देर शाम बन्धु छपरा के पास उसी स्थान पर बाईक सवार 3लोगो की पिकप के चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस दुर्घटना में मरने वाले बन्धु छपरा के 3व्यक्तियो के मौत के मामले में विवेचना के लिए सुबह बाइक से अकेले जा रहे थे।गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से मौत रूपी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया।दरोगा के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।मृतक दरोगा की सूचना पुलिस ने परिजनों को बताया सूचना पाकर परिजनों में शोक की लहर छा गई।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह