सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने के सी सी कार्ड योजना का लगाया कैंप,किसानों ने किया आवेदन
1 min readमहराजगंज,सदर ब्लॉक के दरौली ग्राम सभा में कैंप के माध्यम से बैंक के मय रीजनल मैनेजर राकेश कुमार सिंह, रूरल डेवलपमेंट मैनेजर विरेंद्र पांडेय,शाखा प्रबंधक संजय कुमार यादव व कर्मचारी सहित के सी सी के विषय में किसानों को जानकारी दिया। रूरल डेवलपमेंट मैनेजर विरेंद्र पांडेय ने कहा किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक योजना है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है । इसमें भी अगर किसान समय पर भुगतान कर देते हैं तो ब्याज में कुछ फीसदी तक छूट भी दिया जाता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं नाबार्ड द्वारा अगस्त सन 1998 में तत्कालिक वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है। फील्ड ऑफिसर अक्षत गुप्ता ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि 5 वर्ष होती है लेकिन 5 वर्ष बाद किसान इसे पुनः नवीनीकरण करवा सकते हैं ।किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन करने हेतु बैंकों में KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
1. पहचान पत्र – जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड इत्यादि ।
2. पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ।
3. पते का प्रमाण – ऐसी पहचान पत्र जिसमें आवेदक का पूरा पता अंकित हो जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि।
4. आय का प्रमाण – सैलरी स्लिप जो 3 महीने से पुरानी ना हो, आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि।
5. जमीन की कागजात / खसरा इत्यादि । इसी क्रम में कई किसानों ने के सी सी का आवेदन भी किए।मौके पर प्रधान पति रमाकांत,रघुवंश सिंह ,राधारमण जयसवाल ,गंगा निषाद,मोती जयसवाल,गया वर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह