ना कोई भूकंप के झटके ना कोई अतिक्रमण हटाओ योजना फिर भी दुकान हुआ बुरी तरह ध्वस्त
1 min read
ना कोई भूकंप के झटके ना कोई अतिक्रमण हटाओ योजना फिर भी दुकान हुआ बुरी तरह ध्वस्त
वाराणसी में मंडुआडीह थाना के अंतर्गत तक ककरमत्ता फ्लाईओवर चढ़ते समय आज सुबह-सुबह ईवा जेंट्स पार्लर ध्वस्त पाया गया। मौके पर दुकान के मकान मालिक मोहम्मद अनवर मौजूद थे । मोहम्मद अनवर दक्षिणी ककरमत्ता के ही निवासी हैं उनसे पूछा गया कि आपकी दुकान कैसे गिर गई है उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर मकान मालिक से स्टे चला रहा था। इसीलिए मेरी दुकान गिराई गई है दुकान के मालिक से पूछा गया कि किसी प्रकार की आपको सूचना दी गई है दुकान गिराने से पहले मकान मालिक ने बोला कि मुझे किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है आज रात को मेरी दुकान गिराई गई है मैं सुबह दुकान आया तो दुकान बुरी तरह से ध्वस्त पाया गया । दुकान का सामान पूरी तरह से टूटे हुए थे बिखरे हुए थे काफी मेरा नुकसान हुआ है तब मालिक ने बताया कि मैंने 112 को सूचना दे दिया है और मंडुआडीह भी थाने पर भी सूचना दे दिया गया