October 4, 2025 00:56:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नवगठित बालोतरा जिले का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ, स्थापना और शुभारंभ समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

नवगठित बालोतरा जिले का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ, स्थापना और शुभारंभ समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

आपणों जिला बालोतरा के हजारों जिलेवासी बने साक्षी

AINभारतNEES से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बालोतरा, 07 अगस्त। नवगठित बालोतरा जिले का स्थापना और शुभारंभ समारोह कार्यक्रम आज शाह जैसमल भीमराज गोलेच्छा परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल उदघाटन कर जिलेवासियों को नए जिले की दी सौगात।

कार्यक्रम में वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, समस्त प्रसाशनिक अधिकारी, पार्षदगण, सरपंच, प्रधान और हजारों की संख्या में उपस्थित जिलेवासी इस स्वर्णिम और ऐतिहासिक पलों का साक्षी बने।

नवीन बालोतरा जिला की स्थापना और शुभारंभ समारोह का शुभारंभ जिला कलेक्टर कार्यालय में हवन और मंत्रोचार के साथ किया गया, बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बायतु विधायक हरीश चौधरी, जल, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी ने हवन में आहुति और पूजा अर्चना के साथ जिले में भाईचारे और विकास की कामना की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार और उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने सभी अतिथियों और धर्मगुरु का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। सभी धर्मगुरुओं ने की जिले में शांति, भाईचारा, और समृद्धि की कामना।

इस शुभ अवसर पर वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि आज से बालोतरा जिले का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो रहा है। जिसकी मांग पिछले काफी समय से चल रही थी आज साकार रूप में हमारे सामने है। मुख्यमंत्री जी ने जनभावना का सम्मान करते हुए बालोतरा को जिला बनाया जिसका श्रेय आप सभी जनता को जाता है जिन्होंने हमे यह अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नवीन जिलों का निर्माण करने से इसका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचता है।

कार्यक्रम में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे बालोतरा को जिला बनाने की संकल्पना आज साकार रूप ले रही है जिसके लिए उन्होंने सभी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा जब किसी राज्य सरकार ने एक साथ 19 जिले और 03 संभाग बनाए हो। यह क्रांतिकारी फैसला श्री गहलोत ने उठाया। विधायक प्रजापत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरी है मैने अपना कर्म किया अब जनता की बारी है। मुझे इतनी खुशी पहली बार विधायक बनने पर नही हुई जितनी आज हो रही है। उन्होंने कहा कि बालोतरा जिला आधुनिकता और विकास के नए आयाम के रूप में स्थापित होगा।

इसी कड़ी में बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि लंबे समय से चल रही जनता को मांग का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने आज हमे बालोतरा को जिले के रूप में सौगात दी है। नया जिला बनने से प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण होता है जिसका लाभ वहां की जनता को मिलता है। हमे अपने जिले की समस्याओं का समाधान कर जिले को विकास पथ पर अग्रसर करना होगा।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने सभी अतिथियों, धर्मगुरुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार जताया।
इस दौरान जिलेवासियों में बालोतरा को जिला बनाने की खुशी साफ झलक रही थी। सभी ने बालोतरा को जिले बनाए जाने पर राज्य सरकार का धन्यवाद किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें