October 3, 2025 05:06:06

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

देश सेवा के साथ जन सेवा मेरा राजनैतिक उद्देश्य – मदन प्रजापत 100 फिट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास उद्धघाटन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

देश सेवा के साथ जन सेवा मेरा राजनैतिक उद्देश्य – मदन प्रजापत

100 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास उद्धघाटन

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बालोतरा, 21 अगस्त। जिला मुख्यालय पर विधायक कोष एवं राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न मदों से करवाये गये कार्यों के 21 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयेाजन विधायक मदन प्रजापत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक मदन प्रजापत ने अपने विधायक कोष से 12 लाख की लागत से 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया हैं। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवा एवं आमजन में अभूतपूर्व जोश एवं देश प्रेम की भावना दिखाई दी साथ ही भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारों के आकाश गुंजायमान हो गया। ध्वज को पुलिस विभाग , राउमावि बालोतरा की एनसीसी विंग, राबाउमावि बालोतरा की एनएसएस विंग ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया साथ ही विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, सभापति सुमित्रा देवी, एडीएम अश्विनी के पंवार, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां, सलामी दी।
विधायक ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा ही मेरी राजनैतिक उद्देश्य हैं। इसी उद्देश्य को लेकर मै सतत् जनसेवा में कार्य करता रहूगां। क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया हैं। उनका अहसानमंद हूॅ। बालेातरा जिला, जिला अस्पताल, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधा शिक्षा, चिकित्सा,पानी बिजली एवं सडक के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालेातरा की जनता एवं मेरी सभी मांगों को पुरा किया हैं। विधायक ने नया बस स्टेशन स्थित समारोह में ध्वज सहित, कोर्ट परिसर में शेड निर्माण, नाहटा चिकित्सालय में ओपीडी एवं पुलिस चौकी निर्माण,राजीव गांधी भवन,मुसलिम, जांगिड, जीनगर प्रजापत, जट्ट पट्टी प्रजापत एवं लखारा समाज हेतु छात्रावास,नागेश्वर मन्दिर, पीपलेश्वर मन्दिर, सोमनाथ मन्दिर, आदि मन्दिरों में दर्शनार्थियों के लिय सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के कार्यों का शुभारम्भ किया गया हैं। इस मौके पर एसडीएम राजेन्द्र गोदारा, प्रधान भगवतसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, विरमसिंह थोब, नगर अध्यक्ष श्रवण सुन्देशा, पूर्व प्रधान ओमाराम भील, पूर्व प्रधान दरिया देवी, ओबीसी अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, डालूराम, एससी आयोग उपाध्यक्ष सचिन सरवटे, सफी मोहम्मद मोयल, हाजी अब्दूल रहमान मोयला, गोविन्द जीनगर, वेनाराम सुथार, दौलतराम गोदारा, मांगीलाल सांखला, गुलाम रसूल टांक, बाबूखान कलर सालगराम परिहार, संन्तोष शर्मा, चम्पा लाल सुन्देशा, गनी मोहम्मद सुमरों कमलेश लखारा, एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि पार्षद उपस्थित रहें।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें