बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चल रहा विशेष दस्तयाबी अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चल रहा विशेष दस्तयाबी अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे विशेष दस्तयाबी अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा वृत वृताधिकारी नीरज शर्मा के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी पदमाराम के निर्देशन में गठित सिवाना पुलिस की टीम ने पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 217/23 मे आरोपी छैल सिंह व ललित उर्फ लल्लु उर्फ राकेश को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों से माल मशरुका राशि बरामद करने में सिवाना पुलिस ने की सफलता हासिल।