इनरव्हीलल क्लब ने सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया आगाज़
1 min read
इनरव्हीलल क्लब ने सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया आगाज़
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
इनरव्हील क्लब बालोतरा ने किया सिलाई प्रशिक्षण शिविर का किया आगाज दो माह के लिए चलाया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण शिविर कैम्प में पांच बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। क्लब अध्यक्ष ममता गोलेछा ने बताया की सेवा और मित्रता इनरव्हील क्लब का उद्देश्य इस के तहत अगस्त माह की महिला सशक्तिकरण की थीम के अन्तर्गत काम करने वाली 5 बालिकाओं को दो माह का सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, कैम्प में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली यह बालिकाएं भविष्य में सिलाई कार्य को अपना रोज़गार का साधन बना सकती हैं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ममता गोलेछा, कल्पना माथुर, उमा मुंदड़ा, उषा भंसाली, सीता गर्ग, मीना छाजेड़, अल्पना नाहटा सहित सभी क्लब सदस्या मौजूद रही प्रशिक्षण शिविर में अनिल जैन ने बालिकाओं को दिया सिलाई का प्रशिक्षण।