रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल में आयोजित गुड टच, बेड टच कार्यशाला मैं विद्यार्थियों को सजगता रखने के लिए किया प्रेरित
1 min read
रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल में आयोजित गुड टच, बेड टच कार्यशाला मैं विद्यार्थियों को सजगता रखने के लिए किया प्रेरित
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा। स्थानीय रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल में आज शुक्रवार को आयोजित गुड टच, बेड टच कार्यशाला में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को संस्था प्रधान इन्दु आसूदानी ने आज के परिवेश में बढ़ते छेड़छाड़ एवं बेड टच मामलों के बारे में जानकारी देते हुए सजगता बरतनें के लिए किया प्रेरित, उन्होंने बालकों को जानकारी देते हुए कहा कि हमें किस प्रकार समाज में बढ़ते इन अपराधों का विरोध और सामना करना चाहिये विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कौन-कौन से टच बेड टच की श्रेणी में आते है जिनसे हमे सजग और सावधान रहने की जरूरत होती है।
आसूदानी ने कार्यशाला में बताया कि घर पर माता-पिता और विद्यालय में टीचर के स्पर्श और बाहर अन्य लोगों के स्पर्श में किस प्रकार का अंतर होता है हमें ये समझना होगा। विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार अपना बचाव कर सकते है, इसके लिए छात्रों को किया जागरूक, संस्था प्रधान एवं प्रशिक्षक ने बताया कि विशेषकर बालिकाओं को आज के समय में कई बार इस प्रकार के बेड टच का सामना बाजार में, बस ट्रेन में, रिक्शा में, बड़े परिवारों में करना पड़ता है, लेकिन उन्हे इस बारे में अपने माता-पिता या टीचर्स को बताना चाहिए और अपने छोटे भाई बहनों को भी इसके लिए सहयोग करना चाहिए ताकि वे भी अपने मन की बात आपसे साझा कर कुंठित होने से बच सकें।
गुड टच-बेड टच की जानकारी देते हुए डायरेक्टर चंद्रप्रकाश आसूदानी ने अभिभावकों को भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को समय दे और मित्रवत होकर उनकी बात सुनें और उनका सहयोग करें। इस संबंध में छात्रों को लघु फिल्म एवं पोस्टर द्वारा भी यह ज्ञान देने का प्रयास किया गया कि बॉडी के कौनसे अंगों को छुने के प्रयास को बेड टच माना जाता है और किसको गुड टच। उक्त आयोजन में विद्यालय की समस्त महिला टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स को सपोर्ट करने का वादा करते हुए बहुत सारी जानकारियां प्रदान की। वीडियो और ऑडियो विजन पियूष आसूदानी द्वारा संपादित किया गया। इस दौरान पवनी चौधरी, रेखा सोनी, सुमित्रा चौधरी, नेहा बेलानी, सुधा प्रसाद, यशि गुप्ता, दिव्या सोनी, निशा सोनी, अनंदिता, पूजा सामरिया, किरण चण्डक, कृष्णा माहेश्वरी, मिनाक्षी सोनी, ममता पालीवाल, रविना गोस्वामी, काजल सैन, योगिता सैन, आरती गुप्ता, भानु शर्मा, मूमल चौहान, भूमि आहूजा, अंजु गौड़ आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।