राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती मोबाइल एलईडी वेन को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min read
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती मोबाइल एलईडी वेन को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बालोतरा, 25 अगस्त। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए बालोतरा जिला कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल एलईडी वैन को जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने आज शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मोबाइल एलईडी वेन द्वारा बालोतरा जिले के सभी वार्डों एवं जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आमजन को राज्य सरकार की और से संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चल-चित्रों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं की आमजन को जानकारी उपलब्ध होगी जिससे सरकार की योजनाओं की जानकारी के अभाव में कोई वंचित नहीं रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कुंपसिंह पंवार, जूनियर असिस्टेंट भरत कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी के उपस्थित रहे।