इनरव्हील क्लब ने 22000 रुपए की राशि “स्वामी विवेकानंद स्टूडेंट वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट” को की भेंट
1 min read
इनरव्हील क्लब ने 22000 रुपए की राशि “स्वामी विवेकानंद स्टूडेंट वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट” को की भेंट
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने इनर व्हील क्लब आया आगे जरुरतमंद बालिकाओं के अध्ययन हेतु 22000 रुपए की राशि ” स्वामी विवेकानंद स्टूडेंट वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट को की भेंट क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने बताया कि इनर व्हील क्लब बालोतरा द्वारा हमेशा की तरह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरूरतमंद बालिकाओं के अध्ययन को लेकर” स्वामी विवेकानंद स्टूडेंट वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट” को 22000 रुपए की राशि प्रदान की गई। चार्टर अध्यक्षा रजनी शिवनानी व पूर्व अध्यक्षा राजकुमारी खत्री के सहयोग से ट्रस्ट ने बालोतरा शाखा की सक्रिय सदस्य आरती मंत्री को यह राशि प्रदान की गई ।
1996 में स्थापित इस ट्रस्ट द्वारा अब तक जोधपुर व बाड़मेर की लगभग 35000 बालिकाओं को 4 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा ममता गोलेछा ,रजनी शिवनानी ,राजकुमारी खत्री सहित इनरव्हील सदस्याओं की मौजूदगी रही।