बालोतरा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय नाहटा जिला अस्पताल किया निरीक्षण
1 min read
बालोतरा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय नाहटा जिला अस्पताल किया निरीक्षण
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा, 25 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद ने आज शुक्रवार को नाहटा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद ने नर्सिंग अधिकारियों के हड़ताल पर होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समुचित व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री दवा योजना, जॉच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की व्यवस्थाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की उन्होंने कहा की नर्सिंग कार्मिकों की हड़ताल के कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में समुचित व्यवस्था देख भर्ती मरीजों से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए मलेरिया मरीजों के बारे में दी जानकारी, शहरी क्षेत्र में घर घर सर्वे करवा कर एंटी लार्वा गतिविधि शुरू करवाने का
दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपतलाल कच्छवाह, डॉ गौतम जीनगर व कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह मौजूद रहे।