बांठिया ने ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर परिवर्तन यात्रा एवं भाजपा की आमसभा में आने का दिया न्यौता
1 min read
बांठिया ने ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर परिवर्तन यात्रा एवं भाजपा की आमसभा में आने का दिया न्यौता
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
खास खबरबालोतरा।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने आज मंगलवार को भाजपा सदस्यता अभियान को गति प्रदान करते हुए सदस्यों को जोड़ने का क्रम जारी है।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने मंगलवार को क्षेत्र के आसोतरा गांव मे भाजपा बूथ सख्या 57 पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर उपस्थित ग्रामीणों को उनके मोबाइल फोन से मिस्डकॉल करवाकर कई लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया, इस अवसर पर बांठिया ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 7 सितंबर को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के आगमन पर स्वागत पॉइंट पर स्वागत करने के साथ उसी शाम बालोतरा में आयोजित विशाल आमसभा में भाग लेने का ग्रामीणों से किया आव्हान बांठिया ने ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का दिया न्यौता, बांठिया ने राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार को बताया डूबता जहाज से तुलना करते हुए कहा कि इससे बचने में ही भलाई है। बांठिया ने कहा कि गहलोत सरकार की घोषणाएं झूठ का अंबार है। किसानों को बिजली नहीं मिल रही लेकिन बिजली के बिलों में 100 यूनिट माफ करने की घोषणा कर प्रदेश सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है।
इस दौरान बूथ अध्यक्ष भंवराराम, चेलाराम,सुजान
सिंह,एकलव्य क्लब अध्यक्ष राणाराम,भाजपा नेता चम्पालाल गोयल , भाजयुमो नगर मंत्री सुमित रामावत, हिमताराम, धनाराम, लालाराम,
मेघाराम,निम्बाराम, पपुराम ,मूलाराम,भाजपा नेता
किशनाराम सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे।