September 17, 2025 06:22:55

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

इस्प्रिंग बोर्ड व जसोल धाम की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल लगातार जरुरतमंद विधार्थियों के सपने होंगे साकार

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा जिले में जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों का सपना साकार करेगा जसोलधाम – गुलाब सिंह डंडाली

सुयोग्य और सुसंस्कृत टूटते सपनों को साकार करने में संकल्पित जसोलधाम- एसडीएम कुमार

इस्प्रिंग बोर्ड व जसोल धाम की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल लगातार दूसरे वर्ष भी जरुरतमंद विधार्थियों का सपना होगा साकार

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर

जसोल- शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में बेहतर संस्कार पैदा कर सुसंस्कृत नागरिक बनाने में जसोलधाम की लगातार अनुकरणीय पहल से समूचा क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है। यह बात बालोतरा उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार ने आज श्री राणीं भटियाणी मन्दिर संस्थान व इस्प्रिंग बोर्ड द्वारा जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए शुरू की गई शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अधिकांश जरुरतमंद बच्चों का परिवार गरीबी से घिरा होने के कारण बच्चों के माता-पिता में उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने एवं बेहतर भविष्य देने का सामर्थ्य नहीं होता अभावों से जूझने के कारण बीच राह में बच्चों के सपने टूट जाते है। जसोलधाम लगातार अभावों से जूझने वाले बच्चों के सपनों को साकार करने में लगा है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि हर कोई अपने बच्चों के बारे में सोचता है लेकिन श्री राणीं भटियाणी मन्दिर संस्थान उन विधार्थियों के बारे में सोच रहा है जो कुछ कर गुजरने की चाह रखते है। ऐसे बच्चों को स्वाबलंबी शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा के प्रति जोड़ने का अनुकरणीय कार्य संस्थान द्वारा लगातार किया जा रहा है। श्री राणीं भटियाणी मन्दिर संस्थान समिति सदस्य गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि कि संस्थान हमेशा सामाजिक सरोकारों के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है, इस कड़ी में लगातार दूसरे वर्ष भी संस्थान का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थी जो पढ़ने के इच्छुक हैं तथा बेहतर शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं उनको सामाजिक सहयोग से शिक्षित बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ देश में बदलते परिवेश और संस्कृति के प्रति जागृति लाने का कार्य कर जा रहा है। वर्तमान समय में विद्यार्थियों को स्कूल, कॉलेज एवं ट्यूशन के माध्यम से बेहतर शिक्षा मिल रही है। लेकिन कुछ जरुरतमंद बच्चे परिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण पीछे रह जाते हैं। इस तरह शिक्षा के क्षेत्र में वंचित जरुरतमंद बच्चों को आगे ले जाने के कार्यों में संस्थान जुट गया है। बालोतरा जिले के उन जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को संस्थान शिक्षा का बेहतर क्षेत्र उपलब्ध करवाने को लेकर कृतसंकल्प है। यह बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना ही नही परिवार व क्षेत्र का भी नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान ने पोस्टर विमोचन के साथ आज ही आरएएस व आईएएस के क्षेत्र में शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के पात्र आवेदक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जो 10 सितम्बर तक चलेगी। आवेदन करने के बाद 17 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जसोलधाम सूचना केन्द्र पर प्रवेश फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिसके तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर विधार्थी शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना का हिस्सा बन सकेंगे।
पोस्टर विमोचन अवसर पर मोहन सिंह बुड़ीवाड़ा ने कहा कि श्री राणीं भटियाणी मन्दिर संस्थान ने उन विद्यार्थियों के बारे में सोचा जो कुछ कर गुजरने की चाह रखते है। मन्दिर संस्थान लगातार दूसरे वर्ष भी जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों के लिए इस्प्रिंग बोर्ड के माध्यम से सुनहरे सपनों को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे यहां के बच्चों में पढाई के साथ संस्कार भरने का काम किया जाएगा।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के पायदान पर पहुंच कर क्षेत्र के बच्चे एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान देंगे।
पोस्टर विमोचन अवसर पर कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, गजेंद्र सिंह जसोल, नारायण सिंह भाटा, हड़मतसिंह नौसर, उदयसिंह डंडाली, सुमेंरसिंह वरिया, गणपतसिंह सिमालिया, एडवोकेट देवीसिंह कितपाला, सूरजभानसिंह दाखा, मोहनभाई पंजाबी व बालोतरा जिला पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें