रक्त कोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में 111 शिक्षकों को किया सम्मानित
1 min read
रक्त कोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में 111 शिक्षकों को किया सम्मानित
AINभारतNEWS से
राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा रक्त कोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के तत्वाधान में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह अवसर पर 111 शिक्षकों को किया सम्मानित, स्थानीय लघु उद्योग मंडल परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में दो व्यक्ति पिता एवं गुरु ही अपने शिष्य को आगे बढ़ता देखकर हमेशा प्रसन्न होते हैं। विधायक प्रजापत ने कहा कि समाज में गुरुजनों का आदर करने से राष्ट्र का नवनिर्माण एवं जीवन संस्कारवान बनेगा बच्चे देश का भविष्य है उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास शिक्षकों द्वारा किया जाता है जो राष्ट्र निर्माण के लिए हितकारी है।
कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉक्टर बी डी तातेड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक कमजोर नहीं है उसका जीवन अनुशासन प्रिय, चरित्रवान तथा मर्यादित भाव से परिपूर्ण होने के कारण समाज में शिक्षक को आदर्श सम्मान मिलता है। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि पूर्व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा पृथ्वीराज दवे ने कहा कि शिक्षक बालक के मनोविज्ञान को पहचान कर ज्ञान की अभिवृद्धि करवाता है तब भारत के बालकों का जीवन परिमार्जित होता है तथा हमारे बच्चे राष्ट्र का नाम देश-विदेश में रोशन करते हैं।
साहित्यकार राजकुमार जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रेष्ठ कर्म करने वाले व्यक्तित्व ही जीवन में मान सम्मान प्राप्त करते हैं शिक्षक का जीवन हमेशा गरिमा में बना रहे, समारोह को नेशनल अवॉर्डी एवं शिक्षाविद् सालगराम परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का जीवन हमेशा कर्मशील होने के साथ बालको के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अग्रसर रहता है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन ने कहा कि बालोतरा को जिला बनाने के बाद शिक्षकों का प्रथम बार सम्मान करने से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संरक्षण बना रहेगा।
समारोह अध्यक्ष पंकज डाभी ने बताया कि बालोतरा जिले की नौ पंचायत समितियां के 111 शिक्षकों का शाॅल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों ने किया सम्मानित।
कार्यक्रम में संस्थान कोषाध्यक्ष रमजान खान, राजूराम गोल, पार्षद कांतिलाल हुंडिया, सुरेश माली, भामाशाह गोसाई राम, दलपत पवार, प्रहलाद, बंसीलाल, तुलसाराम, हडमत जीनगर, राजूराम गोल, घेवर राठौड़, महेंद्र परिहार, विक्रम सिंह चारण, छगन प्रजापत, अनूप दर्जी, संतोष सोनी, भांनव राजपुरोहित, सुरेश बॉस सहित संस्थान कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन गुलाम रसूल टाक ने किया।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने सभी आगुंतकों का किया आभार व्यक्त