शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में इनरव्हील क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
1 min read
शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में इनरव्हील क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा इनर व्हील क्लब ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित, क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने बताया कि बालोतरा जिला मुख्यालय पर स्थित मदर टेरेसा स्कूल प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में इनरव्हील क्लब ने केक काटकर, कलम भेंट कर शिक्षकों को किया सम्मानित, शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मदर टेरेसा शिक्षण संस्थान चार्टर सेक्रेटरी श्रीमती वीणा बोहरा, प्रधानाचार्य MTM स्कूल, कमलेश बोहरा, शिक्षक चंड़ीदान, बुड़ीवाड़ा प्रिंसिपल, लेक्चरार सुरेश कुमार मूंगड़ा सहित शिक्षक प्रवीण सर सेंट पॉल स्कूल का इनर व्हील क्लब सदस्याओं ने किया सम्मान, शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने शिक्षकों के सम्मान में बहुत ही सुन्दर कविता का संगान किया गया गोलेछा ने कहा कि शिक्षक हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते है। शिक्षक सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश और उजाला फैलाते है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से हमारी भावी पीढ़ी को सही दिशा मिल रही है। शिक्षक हमें सफल व सदाचारी नागरिक बनाने में मदद करते है। क्लब अध्यक्षा ममता गोलेछा ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर में क्लब की और से शिक्षकों के सामर्थ्य, संघर्ष और समर्पण को सलाम करती हूं। हम और आप शिक्षकों के साथ गुरु – शिष्य संबंध को समझते है। शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा उत्तरोत्तर बढ़ता रहे हमे शिक्षकों का आदर और सम्मान करते है। शिक्षकों ने जो हमको संस्कार दिया उसके प्रति हम कृतज्ञता ज्ञापित करते है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा, कल्पना माथुर, सुमित्रा खत्री, पिंकी भंसाली, वीणा बोहरा, मीना मण्डोत, वनिता, अल्पना नाहटा सहित सभी क्लब सदस्या उपस्थित रही।
सम्मान समारोह के समापन अवसर पर मदर टेरेसा शिक्षण संस्थान डायरेक्टर कमलेश बोहरा ने सभी आगुंतकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया ।