बिजली का पोल छू जाने से युवक की मौत
1 min read
महाराजगंज,थाना भिटौली चौकी शिकारपुर अंतर्गत आज दिनांक 17/9/2023को शाम लगभग 5या6बजे शिकारपुर में ही एक शुक्ला परिवार के लगभग 35वर्षीय पवन शुक्ला पुत्र स्व.बृजेंद्र शुक्ला की घर के सामने बिजली के खंभे का स्पर्श हो जाने पर मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार शिकारपुर में शुक्ला परिवार के लगभग 35वर्षीय पवन शुक्ला पुत्र स्व.बृजेंद्र शुक्ला अपने निजी कार्य हेतु बारिश के मौसम में घर से बाहर आए जहां बगल में एक बिजली का खंभा लगा हुआ है।बिजली के खंभे में विद्युत संचालन के कारण खंभा स्पर्श हो जाने के कारण शुक्ला जी की मौत हो गई।मौत की सूचना पाकर उनकी पत्नी वनदेवी ने निकट चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय को लिखित तहरीर के माध्यम से अवगत कराया।सूचना पाकर चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए शव गृह भेज दिये।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
