चकबंदी बन्दोबस्त कराने के सम्बन्ध में बनटांगिया कास्तकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
महराजगंज ।जनपद महराजगंज के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बभनौली बनटांगिया दौलतपुर के रहने वाले बनटांगिया कास्तकारों द्वारा चकबंदी बन्दोबस्त कराने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार को पत्र देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार बंटागिया कास्तकारों ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वनाधिकारी वन अधिनियम 2006 व 2007 के तहत उपाबन्ध-22 नियम-8 (ज) अति भोग के लिए वन भूमि में लिए हम अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत निवासी (वन अधिकार की मान्यता) नियम 2007 भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय |
1. चकबन्दी बन्दोबस्त कराने के सम्बन्ध में हम प्रार्थीगण ग्राम सभा बभनौली बनटांगिया दौलतपुर, तहसील सदर जनपद महराजगंज के स्थायी निवासी है।
2. हमारा पट्टा दिनांक 18.10. 2022 को आप श्रीमान् जी के द्वारा मिला है और हमारे ज़मीन का माप लगभग 25.5 हे0 41 कास्तकारों का है और हमारा जमीन वन विभगा से चकबन्दी अधिकारी को भेजवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि पहले का जो 84 लोगों को लगभग 36. या 38 हे० भूमि का पट्टा 2011 में हुआ था और प्रार्थीगणों का पट्टा दिनांक 08.10. 2022 को हुआ है और जमीन लगभग 25.8 हे0 भूमि है जो 41 कास्तकारों का है जो राज्यपाल से अनुमोदन करा करके जो पहले पट्टेधारको का पट्टा हुआ है उसी के साथ हमारे जमीन को भी जोड़वा कर चकबन्दी कराना जनहित में आवश्यक है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
