नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी के आदेश पर भी नही हटा सड़क अतिक्रमण
1 min read
महाराजगंज,गुल अफसा खातून पत्नी शमशेर कुरैशी पादरी बुजुर्ग वार्ड नंबर 17 नगर पालिका परिषद महाराजगंज ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखी है यूं कहें तो सड़क पर ही कुर्सी जोड़ रखी है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत वह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तरुण निशा पादरी बुजुर्ग वार्ड नंबर 17 महाराजगंज अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर यह अवगत कराया की अतिक्रमण को हटाया जाए। तत्कालीन अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह ने रमेश चंद लिपिक को निर्देशित किया और रिपोर्ट मांगी ।
सड़क अतिक्रमण में रमेश चंद संलिप्त तो नही
जिसमें रिपोर्ट भी आई उसके बाद नगर पालिका परिषद महाराजगंज के द्वारा नोटिस जारी किया गया लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया यह कहा जाता है कि प्रतिवादी बहुत ही अभद्र है एवं दबंग किस्म की है ।आज लगभग 2 साल हो गए लेकिन अतिक्रमण अभी तक नहीं हटवाया गया प्रतिवादी का मनोबल आसमानों पर है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
