श्याम नगर भैंसी गुरुकुल विद्यालय के सस्थाप्क ओरी प्रसाद वर्मा अब नही रहे
1 min read
महाराजगंज, भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर भैंसी के गुरुकुल विद्यालय के सस्थाप्क श्री ओरी प्रसाद वर्मा की लम्बी बीमारी के कारण आज मौत हो गई ।
आज प्रखर शिक्षा विद और रिटायर्ड जनरल पोस्ट मास्टर जीपीयू लखनऊ पीसीएस ओरी प्रसाद वर्मा का आज लखनऊ में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 75वर्ष की रही।ओरी प्रसाद वर्मा इस पिछड़े हुए क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाने वाले ऐसे व्यक्ति थे। जिन्होंने समाज को काफी सेवाए दी।वे जब अपने सेवाकाल में रहे तब भी उन्होंने समाज की सेवा किए और उसके बाद भी शिक्षा जगत के माध्यम से लोगो को शिक्षा से जोड़ने का काम किया।वे बच्चो के बड़े प्रेमी थे और लगातार ओरी प्रसाद वर्मा का संकल्प था कि नकल मुक्त शिक्षा तथा अच्छी शिक्षा बच्चो को दी जाय।उन्होंने श्याम नगर भैंसी में गुरुकुल शिक्षा निकेतन की स्थापना की और आज गुरुकुल शिक्षा निकेतन निःसंदेह ओरी प्रसाद वर्मा की मेहनत की वजह से क्षेत्र की आन मान और शान कहलाता है।ओरी प्रसाद वर्मा का यह आकस्मिक निधन शिक्षा जगत में एक अपूर्णीय क्षति हैऔर इसके साथ ही वर्मा जी निःसंदेह लोगो के मन मस्तिष्क में एक प्रखर शिक्षा विद एक अच्छे इंसान के रूप में सदा याद किए जायेंगे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
